{"_id":"6821bdf710699f18d80e265b","slug":"two-minor-died-drowning-in-budha-dariya-in-ludhiana-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"शर्मनाक: लंगर खाते रहे पुलिस मुलाजिम, मासूमों को बचाने नहीं आए, बुड्ढा दरिया में डूब गए दो किशोर, Video","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
शर्मनाक: लंगर खाते रहे पुलिस मुलाजिम, मासूमों को बचाने नहीं आए, बुड्ढा दरिया में डूब गए दो किशोर, Video
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 12 May 2025 06:02 PM IST
विज्ञापन
सार
लुधियाना में रविवार को दो किशोर बुड्ढा दरिया में डूब गए। दोनों बच्चों की मौत हो गई। घटना के समय वहीं पास में पुलिस मुलाजिम लंगर खाने में व्यस्त रहे और वे बच्चों को बचाने तक नहीं आए।

जानकारी देते मृतक अभय के परिजन।
- फोटो : संवाद

विस्तार
पंजाब के लुधियाना में दर्दनाक हादसे में दो मासूमों की मौत हो गई। लुधियाना के बुड्ढा दरिया में रविवार शाम को डूबने से दो किशोरों की मौत की घटना हुई है। इस घटना के दौरान शर्मनाक वाक्या भी सामने आया। जहां ये घटना हुई वहीं पास में पुलिस मुलाजिम भी थे, लेकिन वे लंगर खाने में व्यस्त रहे और बच्चों को बचाने के लिए आगे नहीं आए।
विज्ञापन
Trending Videos
बुड्ढा दरिया को साफ करने का बीड़ा उठाने वाले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सींचेवाल की ओर से रविवार की सुबह ताजपुर रोड सेंट्रल जेल के पास समागम रखा गया था। समागम के दौरान बुड्ढे दरिया में नहाने गए दो नाबालिगों की डूबने से मौत हो गई। नाबालिगों की पहचान रामदास नगर निवासी अभय कुमार (15) और अंशु (13) के रूप में हुई है। बच्चों की मौत की सूचना मिलने के बाद थाना डिविजन सात की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गोताखोरो की मदद से दोनों बच्चों के शव बाहर निकाल सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजे।
विज्ञापन
विज्ञापन
हैरानी की बात यह है कि नाबालिग पानी में डूब गए और समागम को कुछ समय के लिए रोकने की बजाए वहां गुरु का लंगर अटूट परोसा गया और इसी दौरान मौका देख संत बलबीर सिंह सीचेवाल वहां से रवाना हो गए। अभय कुमार के मामा सौरव ने बताया कि बुड्ढा दरिया को साफ करने के लिए संत बलबीर सिंह सीचेवाल की तरफ से समागम रखवाया गया था। गुस्साए लोगों ने मांग की है कि समागम का आयोजन करने वालों पर कार्रवाई की जाए। अन्यथा वह कार्रवाई के लिए लड़ाई लड़ेंगे।