सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Mahendragarh/Narnaul News ›   Sarpanch entered in house and beat up family one died in Narnaul

सरपंच की गुंडागर्दी: पंचायत चुनाव में नहीं दिया वोट... परिवार से रंजिश, साथियों सहित किया हमला, ले ली जान

संवाद न्यूज एजेंसी, नारनौल Published by: अंकेश ठाकुर Updated Mon, 12 May 2025 04:10 PM IST
विज्ञापन
सार

हरियाणा के नारनौल के नांगल चौधरी में सरपंच ने गुंडागर्दी दिखाते हुए एक परिवार पर हमला कर दिया। हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं अन्य लोग घायल हुए हैं। सरपंच ने पंचायत चुनाव में उसे वोट न देने की रंजिश में साथियों सहित हमला किया। 

Sarpanch entered in house and beat up family one died in Narnaul
सरंपच ने परिवार के लोगों से की मारपीट। - फोटो : संवाद
loader

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के नारनौल के नांगल चौधरी के मुलोदी गांव में सात-आठ लोगों ने घर में घुस कर परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं अन्य घायल हो गए। आरोपी गांव का सरपंच है, जो चुनाव के समय से परिवार के साथ रंजिश रख रहा था। 

Trending Videos


पुलिस शिकायत में मुलोदी निवासी रामपाल ने बताया कि गांव का सरपंच प्रवीण पंचायत व विधानसभा चुनाव के बाद से ही उनसे रंजिश रख रहा है। क्योंकि उनको वोट नहीं दिए थे। इस वजह से वह कई बार धमकी भी दे चुका है। 11 मई की रात को करीब 11:45 बजे मुलोदी सरपंच प्रवीण, राकेश, सरंपच का साला व 4-5 अन्य व्यक्ति बोलेरो गाड़ी में आए थे। सभी आरोपी घर में दीवार फांदकर अंदर घुस गए। इसके बाद उन्होंने आवाज लगाई तो रामपाल घर से बाहर आ गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन




आरोपी सरपंच प्रवीण ने आते ही कहा कि आज इसको जान से मार दो। उनके हाथों में लाठी डंडे थे और आरोपियों ने रामपाल पर हमला कर दिया। सरपंच प्रवीण ने उसके सिर पर लाठी से वार किया और राकेश ने भी डंडे से हमला कर दिया। इसके अलावा अरुण व अन्य व्यक्तियों ने भी लाठी डंडों से पीटने लगे। 

शोर शराबा सुनकर रामपाल के पिता रामसिंह, मां और उसकी पत्नी उसे बचाने का प्रयास करने लगे। इस बीच आरोपियों ने उसके पिता राम सिंह, मां व उसकी पत्नी पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जब आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए तो सभी आरोपी बोलेरो गाड़ी में बैठकर भाग गए। वहीं जाते जाते कह रहे थे कि अगली बार जान से मारेंगे। लड़ाई झगड़े में सरपंच का आधार कार्ड व एक पर्ची भी उनके घर पर गिर गई। वहीं इस मारपीट का वीडियो शिकायतकर्ता की पत्नी ने अपने मोबाइल से बना लिया। इस झगड़े में शिकायतकर्ता रामपाल के पिता की मौत हो गई। 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। वहीं राम सिंह की प्राथमिक जांच कर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीन नामजद सहित चार-पांच अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed