{"_id":"6820ca3b50b9a5cdfe05ae73","slug":"munger-news-police-attacked-while-arresting-arms-act-accused-4-policemen-injured-accused-s-father-arrested-2025-05-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: आर्म्स एक्ट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, चार पुलिसकर्मी घायल; अभियुक्त का पिता गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: आर्म्स एक्ट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, चार पुलिसकर्मी घायल; अभियुक्त का पिता गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंगेर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sun, 11 May 2025 09:33 PM IST
विज्ञापन
सार
Munger News: मुंगेर में आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपी मो. अनवारुल को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उसके परिजनों और स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। इससे उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई और इस झड़प में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस ने जब्त की सिगरेट से भरी कार
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
मुंगेर जिले के मिन्नत नगर में रविवार को आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपी मो. अनवारुल को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उसके परिजनों और स्थानीय लोगों ने विरोध कर हमला कर दिया। इससे उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। इस झड़प में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति पर काबू पाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर भेजा गया, जिसके बाद आरोपी के पिता को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान मौके से एक संदिग्ध स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त किया गया, जिसमें भारी मात्रा में सिगरेट बरामद की गई।
विज्ञापन
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: घर में घुसकर महिला से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस से भिड़े आरोपी के परिजन
मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि वांछित आरोपी मो. अनवारुल अपने घर मिन्नत नगर में मौजूद है और स्कॉर्पियो वाहन से फरार होने की योजना बना रहा है। सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर अनीता कुमारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही पुलिस ने दबिश दी, परिजनों ने अनवारुल को भगाने की कोशिश की और पुलिस टीम से उलझ पड़े। देखते ही देखते आसपास के लोग भी जुट गए और पुलिस के विरोध में खड़े हो गए।
धक्का-मुक्की में पुलिसकर्मी घायल
इस झड़प के दौरान आरोपी के परिजनों और समर्थकों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिसमें सब इंस्पेक्टर अनीता कुमारी समेत जवान अभिनव कुमार, नितीश कुमार और शिवम कुमार घायल हो गए। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहां से पुलिस ने आरोपी के पिता मो. सहाबुद्दीन, जो कि बिहार पुलिस से सेवावनिवृत्त जवान हैं, को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मौके से एक स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त किया गया, जिसमें दो बड़े कार्टूनों में भारी मात्रा में सिगरेट पाई गई। इन सिगरेट की वैधता को लेकर अब जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Bihar: शादी की नीयत से अपहृत नाबालिग लड़की बरामद, श्रीनगर में बाजार करते पुलिस ने पकड़ा; आरोपी आशिक को हुई जेल
एसडीपीओ ने लिया घटनास्थल का जायजा
घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद स्वयं मुफस्सिल थाना पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बरामद सिगरेट की जांच राज्य कर विभाग के आयुक्त से कराई जाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि सिगरेट असली है या नकली।
फिलहाल मुख्य आरोपी मो. अनवारुल अब भी फरार है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी तेज कर दी है। वहीं, घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।