सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News : Fifty houses burnt seven gas cylinders blasted begusarai bihar police

Bihar News : भीषण अग्निकांड में 50 घर जले, 7 गैस सिलिंडर ब्लास्ट; प्रशासन पर अनदेखी का लगा आरोप

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, बेगूसराय Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Sun, 11 May 2025 10:28 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar : धुआं देखकर लोग कुछ समझ पाते, तभी अचानक  तेजी से आग की लपटें उठने लगीं। लोग शोर मचाते हुए इधर उधर भागने लगे। कुछ लोग बाल्टी लेकर दौड़े, लेकिन देखते ही देखते आग ने कई घरों को अपने आगोश में ले लिया।  गैस सिलिंडर भी फटने लगे। 

Bihar News : Fifty houses burnt seven gas cylinders blasted begusarai bihar police
आगजनी का दृश्य - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बेगूसराय में भीषण अग्निकांड से पूरा मोहल्ला तबाह हो गया। तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर दक्षिणबाड़ी टोला में आग लगने से 50 से अधिक घर जलकर राख हो गए। मधुरापुर दक्षिण टोले में स्थित आगलगी के स्थान पर अधिकतर जले घर दलित परिवारों का फूस का घर सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पांच अग्निशामक गाड़ियां घटना स्थल पर आग पर काबू पाया।  इस दौरान ग्रामीणों के सहयोग से लगभग तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की लपटें देखते ही ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जा रहा है आग इतनी भयावह थी कि लोग जबतक कुछ समझ बुझ पाते गैस के सिलिंडर फटने लगे। भीषण आवाज के साथ एक के बाद एक करके 7 गैस सिलिंडर ब्लास्ट करने की बात बताई जा रही है। 

loader
Trending Videos


यह खबर भी पढ़ें -Bihar News : भीषण गर्मी से बच्चों को मिली राहत, स्कूल का बदल गया समय; जानिए कब से होगा लागू
विज्ञापन
विज्ञापन


आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा 
आग लगने के बाद लोगों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए शोर मचाते रहे। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार फोन करने के बाद दमकल पहुंची। पहला दमकल पहुंचने पर पता चला कि उसमें पानी ही कम है। कई लोगों ने यह आरोप लगाया कि इतनी बड़ी घटना में एसडीएम, बीडीओ या कोई अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचना मुनासिब नहीं समझा। कई ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में दमकल रहते हैं। लेकिन तीन किलोमीटर की दूरी पर रहने के बाद भी एक घंटे बाद दमकल की गाड़ियां पहुंची। बाद में सीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर अगलगी का जायजा लिया। ग्रामीणों की नाराजगी थी कि अग्निशण के कर्मी प्रशिक्षित नहीं लग रहे थे। कई स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पाइप पकड़कर आग बुझाने का काम कर रहे थे। 

यह खबर भी पढ़ें -Bihar: हाई कोर्ट का कंप्यूटर ऑपरेटर फर्जी नियुक्ति पत्र बांटकर लगवा रहा था नौकरी, पुलिस ने दबोचा

20 से 30 लाख की सम्पत्ति हुई राख, आपदा विभाग कर रही व्यवस्था
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग पचास से साठ घर में करीब 20 से 30 लाख की संपत्ति जलकर नष्ठ हो गए। इसमें कई परिवारों का स्वर्ण आभूषण सहित नकदी भी जलकर नष्ट होने की बात कही जा रही है। सीओ रविशंकर ने बताया कि पूछ ताछ की जा रही है। तत्काल अग्निपीड़ितों को रहने और खाने की व्यवस्था करने किया जा रहा है। साथ ही तत्काल उपलब्ध व्यवस्था मुहैया कराया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed