{"_id":"68219303b8c2ac06cb0ab521","slug":"youth-stole-air-force-uniform-from-tailor-shop-in-chandigarh-arrested-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ में वायुसेना की वर्दी में युवक: खुले मैदान में कर रहा था नशा, सच जान चौंक गए पुलिस और एयरफोर्स अधिकारी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
चंडीगढ़ में वायुसेना की वर्दी में युवक: खुले मैदान में कर रहा था नशा, सच जान चौंक गए पुलिस और एयरफोर्स अधिकारी
संवाद न्यूज एजेंसी, जीरकपुर (मोहाली)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 12 May 2025 11:50 AM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ और जीरकपुर के साथ लगते बहलाना में एक युवक वायुसेना की वर्दी में घूम रहा था। लोगों को शक हुआ तो पुलिस और एयरफोर्स को सूचना दी गई।

युवक से पूछताछ करते एयरफोर्स के अधिकारी।
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच चंडीगढ़ में हैरान करने देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक वायुसेना की वर्दी में घूम रहा था। जब युवक के बारे में पुलिस और वायुसेना को पता चला तो उसकी सच्चाई जान अधिकारी भी हैरान रह गए। दरअसल युवक ने वर्दी चोरी की थी और वर्दी पहनकर घूम रहा था। इतना ही नहीं युवक नशा करते हुए लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
Trending Videos
घटना मोहाली के जीरकपुर के साथ लगते चंडीगढ़ के बहलाना की है। यहां जीरकपुर के रहने वाले एक युवक ने टेलर की दुकान से एयरफोर्स कर्मी की वर्दी चुराई और वर्दी पहनकर नशा कर रहा था। आरोपी एयरफोर्स की वर्दी पहनकर भबात क्षेत्र में ऑटो में बैठा हुआ था। रविवार दोपहर करीब एक बजे भबात क्षेत्र के कुछ लोगों ने एक खाली मैदान में एक युवक को संदिग्ध हालत में देखा। एयरफोर्स कर्मचारी की वर्दी पहने इस युवक की हरकतों की जानकारी स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 और एयरफोर्स को दी। कुछ ही देर में एयरफोर्स के दो अधिकारी मौके पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्दी चुराने में सोहेल ने की मदद
एयरफोर्स की वर्दी पहने युवक की पहचान आशियाना कॉम्पलेक्स निवासी सुखप्रीत सिंह के रूप में हुई। स्थानीय पुलिस के पहुंचने से पहले ही एयरफोर्स के अधिकारियों ने उससे पूछताछ की और उसके रिकॉर्ड की जांच की। अधिकारियों ने हर एंगल से उसकी तस्वीरें भी लीं और वे उसकी अलग से रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। उसकी वर्दी पर लगे बैज की भी गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने इस वर्दी को चुराने में साथ देने वाले जीरकपुर निवासी सोहेल को भी गिरफ्तार कर लिया है।
ड्रेस को गुजरात करना था कूरियर
एसएचओ गगनदीप सिंह ने बताया कि आरोपी एयरफोर्स कर्मचारी की वर्दी पहनकर शहर में घूम रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पहले बताया कि उसे एक कूरियर का बॉक्स मिला था, जिसमें यह वर्दी थी और उसने उसे पहन लिया। हालांकि, बाद में जांच में सामने आया कि आरोपियों ने चंडीगढ़ के बहलाना की एक दर्जी की दुकान से यह वर्दी चोरी की थी। दर्जी को यह वर्दी गुजरात कूरियर करनी थी।
युवक लूट और ऑनलाइन फ्रॉड मामले में भी आरोपी
एसएचओ ने बताया कि आरोपी सुखप्रीत सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 204 (सरकारी कर्मचारी का रूप धारण करना) और धारा 305 (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि आरोपी की मां घरों में काम करती है और वह पहले भी नशे के मामलों में पकड़ा जा चुका है। कुछ समय पहले उसे बैटरी चोरी के मामले में भी गिरफ्तार किया गया था। आरोपी पर चंडीगढ़-अंबाला हाईवे से दराती दिखाकर 30 हजार रुपये लूटने और ऑनलाइन फ्रॉड के भी आरोप हैं।