{"_id":"6820bc2aa231b06e0f02b730","slug":"siwan-news-minor-girl-kidnapped-for-purpose-of-marriage-recovered-from-srinagar-accused-lover-jailed-2025-05-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: शादी की नीयत से अपहृत नाबालिग लड़की बरामद, श्रीनगर में बाजार करते पुलिस ने पकड़ा; आरोपी आशिक को हुई जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: शादी की नीयत से अपहृत नाबालिग लड़की बरामद, श्रीनगर में बाजार करते पुलिस ने पकड़ा; आरोपी आशिक को हुई जेल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीवान
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sun, 11 May 2025 08:33 PM IST
विज्ञापन
सार
Siwan News: पुलिस ने बताया कि लड़की की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई थी। आज दोनों को बरामद कर लिया गया है। युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और नाबालिग लड़की को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
सीवान जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से शादी की नीयत से अपहरण की गई नाबालिग लड़की को पुलिस ने एक सप्ताह बाद सकुशल बरामद कर लिया है। मामले में आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जब दोनों को श्रीनगर में बाजार करते हुए देखा गया।
विज्ञापन
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Bihar News: पटना एम्स के पास मजदूर का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने साथियों पर लगाया हत्या का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रेम संबंध बना अपहरण की वजह
जानकारी के अनुसार, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग लड़की को एक युवक ने प्रेम संबंधों के चलते घर से बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से भगा लिया था। घटना के बाद लड़की की मां ने मुफ्फसिल थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। थाने में कांड संख्या 333/25 के तहत मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने गंभीरता से छानबीन शुरू कर दी थी।
श्रीनगर से दोनों को पकड़ा गया
लगातार छापामारी के बीच शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपहृत लड़की और युवक सीवान के श्रीनगर इलाके में बाजार करने पहुंचे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम वहां पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद लड़की को बरामद कर थाने लाया गया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई।
मंदिर में की शादी, पर प्रमाण नहीं
मामले की जांच में यह बात भी सामने आई है कि दोनों ने किसी मंदिर में शादी कर लेने का दावा किया है। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शादी से संबंधित कोई प्रमाण-पत्र या दस्तावेज उन्हें नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार, लड़की अभी नाबालिग है और इस आधार पर मामला गंभीर माना गया है।
यह भी पढ़ें- Bihar: हाई कोर्ट का कंप्यूटर ऑपरेटर फर्जी नियुक्ति पत्र बांटकर लगवा रहा था नौकरी, पुलिस ने दबोचा
मुफ्फसिल थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई थी। आज दोनों को बरामद कर लिया गया है। युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और नाबालिग लड़की को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। न्यायालय के आदेश के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।