{"_id":"6966152c43d6f1600f05785a","slug":"encounter-in-barnala-firing-between-criminals-and-police-two-gangsters-arrested-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"बरनाला में एनकाउंटर: बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग...एक आरोपी को लगी गोली, दो गैंगस्टर गिरफ्तार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
बरनाला में एनकाउंटर: बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग...एक आरोपी को लगी गोली, दो गैंगस्टर गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, बरनाला (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 13 Jan 2026 03:20 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के बरनाला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हुआ है और पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस एनकाउंटर में घायल बदमाश।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरनाला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो गैंगस्टरों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस दौरान गैंगस्टरों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोलियां चलाई। मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि पुलिस की गाड़ी को भी गैंगस्टरों की गोली लगी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, बीते दिन यूनिवर्सिटी कॉलेज के पास संधू पत्ती इलाके में एक घर में घुसकर की गई फायरिंग की घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस वारदात के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। शुक्रवार सुबह पुलिस ने बड़े ऑपरेशन के तहत शहर के बाहर एक उजाड़ स्थान पर छापेमारी की, जहां आरोपियों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके दूसरे साथी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएसपी बरनाला मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि 11 जनवरी को अकरम खान उर्फ अकू और दीपू ने अपने साथियों के साथ मिलकर संधू पत्ती में एक घर में घुसकर फायरिंग की थी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे। तभी से पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हुई थीं।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अकरम खान उर्फ अकू के पैर में गोली लगी है। उसके खिलाफ पहले भी हत्या की कोशिश, तस्करी और शराब तस्करी समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं। वह वर्ष 2024 में जेल से बाहर आया था और अपने गैंग को सक्रिय करने के लिए इस तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। गैंग के दूसरे सदस्य दीपू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके खिलाफ भी तस्करी के मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्तौल, जिंदा कारतूस, खाली कारतूस और बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल बरामद की है। दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी, जिससे कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
एसएसपी ने आगे बताया कि संधू पत्ती में हुई गोलीबारी की घटना में दो ग्रुप शामिल थे, जिनमें अकरम खान उर्फ अकू और आकाशदीप के बीच आपसी रंजिश चल रही थी। 11 जनवरी को घायल हुआ आकाशदीप सिंह भी आपराधिक पृष्ठभूमि रखता है और उसके खिलाफ भी मामले दर्ज हैं। मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीमें जुटी हुई हैं और हर पहलू से जांच की जा रही है।