सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Leader associated with Aam Aadmi Party shot dead in Hoshiarpur

पंजाब में AAP नेता की हत्या: हमलावरों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, दहल उठा गांव; पुलिस ने सील किया इलाका

संवाद न्यूज एजेंसी, टांडा उड़मुड़ (होशियारपुर) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 15 Jan 2026 09:30 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब के होशियारपुर में आम आदमी पार्टी से जुड़े नेता की हत्या हुई है। घटना वीरवार शाम की है। तीन बाइकों पर आए हमलावरों ने दुकान पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिससे आप नेता व दुकानदार की मौत हो गई। 

Leader associated with Aam Aadmi Party shot dead in Hoshiarpur
आप से जुड़े नेता की हत्या (फाइल फोटो) - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

होशियापुर के टांडा उड़मुड़ के गांव मियानी में आम आदमी पार्टी नेता की हत्या हुई है। वीरवार शाम गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब तीन बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमलावरों ने सतकरतार हार्डवेयर की दुकान पर दनादन गोलियां बरसाईं। इस हमले में दुकानदार और आप से जुड़े नेता बलविंदर सिंह सतकरतार (पुत्र अवतार सिंह) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुकान पर मौजूद गांव मटीयाना निवासी लखविंदर सिंह कंधे में गोली लगने से घायल हो गया। 

Trending Videos


घटना के बाद गांववासियों ने घायल लखविंदर सिंह को टांडा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां बलविंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। लखविंदर सिंह की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस गोलीबारी की घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। गांव के लोग सहमे हुए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सूचना मिलते ही डीएसपी दविंदर सिंह बाजवा और थाना प्रभारी गुरिंदरजीत सिंह नागरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। गांव और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। डीएसपी दविंदर सिंह बाजवा और थाना प्रभारी नागरा ने कहा कि मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है और हमलावरों की शीघ्र पहचान की कोशिश की जा रही है।

थाना प्रभारी गुरिंदरजीत सिंह नागरा ने बताया कि तीन बाइक सवार हमलावर दुकान पर आए और 30 बोर की पिस्टल से फायरिंग की, जिसके बाद वे घटनास्थल से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से 7 कारतूस बरामद हुए हैं और जांच जारी है। पुलिस ने कुछ सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए हैं और हमलावरों की पहचान वीडियो और फुटेज से मिलने वाली तस्वीरों के आधार पर की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed