सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Banswara News ›   After taking Rs 3.36 lakh, he said the bride was refusing to marry him

Rajasthan: शादी तय…लड़की घर आई…फिर ठग लिए 3.36 लाख रुपये; बांसवाड़ा में शादी से इनकार का चौंकाने वाला मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो Updated Mon, 19 Jan 2026 02:50 PM IST
विज्ञापन
सार

Banswara:  युवक की शादी के लिए झांसा देकर पहले 3 लाख 36 हजार रुपए हड़प लिए। फिर युवक के पिता से कह दिया कि दुल्हन किसी और से शादी करना चाहती है। बांसवाड़ा के इस ठगी की खबर को विस्तार से पढ़ें। 

After taking Rs 3.36 lakh, he said the bride was refusing to marry him
बांसवाड़ा में ठगी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांसवाड़ा जिले में शादी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। युवक की शादी कराने का भरोसा दिलाकर आरोपियों ने 3 लाख 36 हजार रुपए हड़प लिए। बाद में यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि दुल्हन किसी अन्य युवक से शादी करना चाहती है। पैसे लौटाने से इनकार करने पर पीड़ित ने सदर थाने में तीन लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Trending Videos


सुरवानिया गांव निवासी केशवलाल पंड्या ने रिपोर्ट में बताया कि अपने पुत्र रजत की शादी के लिए उन्होंने डूंगरपुर जिले के साबला गांव निवासी मुकेश जैन से संपर्क किया। मुकेश ने बांसवाड़ा जिले के नौगामा गांव के दंपती प्रदीप जैन और सीमा जैन से मिलवाया। आरोपियों ने भरोसा दिलाया कि उनकी पहचान में विवाह योग्य लड़की है और वे शादी करा देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें; सवाई माधोपुर में खौफनाक मंजर: महिला की गोद में मासूम पर आवारा कुत्तों का हमला, बचाने के लिए जूझती रही; देखें

इंदौर से लड़की बुलाने के नाम पर खर्च
थानाधिकारी रूपसिंह ने बताया कि नवंबर माह में आरोपियों ने कहा कि लड़की को इंदौर से बुलाना होगा, जिसके लिए आने-जाने का खर्च देना पड़ेगा। इस पर 20 और 24 नवंबर को केशवलाल ने प्रदीप जैन के बैंक खाते में कुल 16 हजार रुपए जमा कराए। 20 नवंबर को केशवलाल और उनका पुत्र रजत नौगामा पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात देविका नाम की लड़की और उसके परिजनों से कराई गई। उसी शाम लड़की और उसके परिजन सुरवानिया पहुंचे और रजत से शादी का भरोसा दिलाया।

शादी का खर्च बताकर वसूले लाखों
आरोपियों ने शादी का कुल खर्च 5 लाख 31 हजार रुपए बताया और कहा कि यह राशि पीड़ित पक्ष को वहन करनी होगी। इस पर विश्वास कर केशवलाल ने 10 दिसंबर तक अलग-अलग तारीखों में 3 लाख 20 हजार रुपए प्रदीप जैन के बैंक खाते में जमा कराए।

शादी से इनकार, धमकी देने का आरोप
12 दिसंबर को तीनों आरोपियों ने केशवलाल को बताया कि लड़की ने शादी से इनकार कर दिया है और वह किसी अन्य युवक से विवाह करना चाहती है। साथ ही यह भरोसा दिया कि ली गई राशि लौटा दी जाएगी। कई दिन बीतने के बाद भी पैसे नहीं लौटाए गए। तकाजा करने पर आरोपियों ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। बाद में तीन किश्तों में कुछ राशि लौटाई गई, लेकिन पूरी रकम वापस नहीं की गई।

पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
पीड़ित की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने मुकेश जैन, प्रदीप जैन और सीमा जैन के खिलाफ शादी का झांसा देकर रुपए ऐंठने और धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed