{"_id":"69302011806778e90d042c91","slug":"main-accused-in-grenade-attack-on-gurdaspur-police-station-arrested-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब में एक और आतंकी गिरफ्तार: गुरदासपुर थाने पर ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी, पाक गैंगस्टर के संपर्क में था","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
पंजाब में एक और आतंकी गिरफ्तार: गुरदासपुर थाने पर ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी, पाक गैंगस्टर के संपर्क में था
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 03 Dec 2025 05:05 PM IST
सार
पंजाब के गुरदासपुर पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने गुरदासपुर पुलिस स्टेशन ग्रेनेड हमले के मुख्य आरोपी आतंकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि 25 नवंबर को गुरदासपुर सिटी पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला किया गया था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहन सिंह, निवासी रमूवाल बठिंडा के रूप में हुई है। इस गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में पकड़े गए आरोपियों की कुल संख्या बढ़कर पांच हो गई है। यह जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की।
Trending Videos
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मोहन सिंह पाकिस्तान-आधारित गैंगस्टर शहजाद भट्टी के संपर्क में था और उसके निर्देश पर पंजाब में दहशत फैलाने के मकसद से इस हमले को अंजाम दिया। डीजीपी यादव ने बताया कि जांच जारी है और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की कड़ियों को खंगाला जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले एक दिसंबर को पुलिस ने इस हमले के मामले में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने एक पी-86 हैंड ग्रेनेड और दो पिस्तौलों सहित हथियार बरामद किए थे। जो हैंड ग्रेनेड मिला था वह चीन निर्मित था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और इस आतंकी नेटवर्क से जुड़े हर व्यक्ति तक पहुंचने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।
गिरफ्तार आतंकियों की पहचान होशियारपुर के तलवाड़ा कस्बा में रहने वाले नवीन और कुश के रूप में की है। डीआईजी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने सोमवार की रात को किसी पुलिस इमारत पर ग्रेनेड हमला करना था, लेकिन पुलिस ने दोनों को काबू कर उनक मंसूबों को विफल कर दिया। डीआईजी ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने थाने पर हमले के मामले में दोनों के दो अन्य साथियों गुरदासपुर के गुरदित्त सिंह और होशियारपुर निवासी प्रदीप को भी काबू किया गया है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
ब्रेकिंग अपडेट।
विज्ञापन
विज्ञापन