{"_id":"6930133631916e9b0c0dcba8","slug":"muzaffarpur-bihar-news-pollution-team-raid-on-mashala-factory-town-to-vaiolate-rule-police-investigate-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1376-3695476-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: मुजफ्फरपुर में अवैध मसाला फैक्ट्री पर छापा, प्रदूषण नियम उल्लंघन में हुई सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: मुजफ्फरपुर में अवैध मसाला फैक्ट्री पर छापा, प्रदूषण नियम उल्लंघन में हुई सील
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Wed, 03 Dec 2025 05:45 PM IST
सार
मुजफ्फरपुर शहर के बीचोबीच चल रही अवैध मसाला फैक्ट्री पर पुलिस और जिला प्रदूषण विभाग ने छापा मारा। लगातार मिलावट और पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने की शिकायतों के बाद नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड पर कई मसाला निर्माण केंद्रों की जांच की गई।
विज्ञापन
मुजफ्फरपुर में अवैध मसाला फैक्ट्री पर छापा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरपुर शहर के बीचोबीच चल रही अवैध मसाला निर्माण फैक्ट्री पर पुलिस और जिला प्रदूषण विभाग की टीम ने छापा मारा। इस छापेमारी ने इलाके में मसाला कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया। बताया जा रहा है कि इन फैक्ट्रियों में लगातार मिलावट वाली मसाला और अन्य नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। इसके साथ ही यह भी शिकायतें मिल रही थीं कि ये फैक्ट्रियाँ प्रदूषण नियंत्रण नियमों का उल्लंघन कर रही हैं।
इस सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित मसाला बनाने वाली कई जगहों पर आज जांच-पड़ताल की गई। इस दौरान कई दुकानें बंद मिलीं, वहीं कई की जांच की गई। जांच के बाद पूरे क्षेत्र में इस कार्रवाई से खलबली मच गई। प्रदूषण नियमों का लगातार उल्लंघन करने वाली एक मसाला फैक्ट्री को सील कर दिया गया है, जबकि कई दुकानों के बाहर ताले लगे मिले। अचानक इस कार्रवाई से मसाला कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
पढे़ं: बिहार विधानसभा अध्यक्ष बने डॉ. प्रेम कुमार किस वर्ग से हैं? जानें, चुनाव से पहले क्या कहा था
प्रदूषण विभाग के अधिकारी ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि इस क्षेत्र में नियमों की अनदेखी करते हुए मसाला बनाया जा रहा है। वर्तमान में पर्यावरण नियमों के पालन को लेकर सरकार ने कड़े निर्देश दिए हैं। इसी सूचना के आधार पर नगर थाना की पुलिस के साथ आज रेड की गई। जांच के दौरान खामियां पाई गईं और एक फैक्ट्री को सील कर दिया गया। मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस तथा प्रदूषण विभाग की टीम इस कार्रवाई में जुटी हुई है।
Trending Videos
इस सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित मसाला बनाने वाली कई जगहों पर आज जांच-पड़ताल की गई। इस दौरान कई दुकानें बंद मिलीं, वहीं कई की जांच की गई। जांच के बाद पूरे क्षेत्र में इस कार्रवाई से खलबली मच गई। प्रदूषण नियमों का लगातार उल्लंघन करने वाली एक मसाला फैक्ट्री को सील कर दिया गया है, जबकि कई दुकानों के बाहर ताले लगे मिले। अचानक इस कार्रवाई से मसाला कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: बिहार विधानसभा अध्यक्ष बने डॉ. प्रेम कुमार किस वर्ग से हैं? जानें, चुनाव से पहले क्या कहा था
प्रदूषण विभाग के अधिकारी ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि इस क्षेत्र में नियमों की अनदेखी करते हुए मसाला बनाया जा रहा है। वर्तमान में पर्यावरण नियमों के पालन को लेकर सरकार ने कड़े निर्देश दिए हैं। इसी सूचना के आधार पर नगर थाना की पुलिस के साथ आज रेड की गई। जांच के दौरान खामियां पाई गईं और एक फैक्ट्री को सील कर दिया गया। मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस तथा प्रदूषण विभाग की टीम इस कार्रवाई में जुटी हुई है।