{"_id":"693011254935b42d3b0af9d4","slug":"gudiya-kumari-suspicious-death-nalanda-rajgir-poisoning-dowry-harassment-case-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: संदिग्ध हालात में महिला की मौत, ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: संदिग्ध हालात में महिला की मौत, ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नालंदा
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Wed, 03 Dec 2025 04:00 PM IST
सार
नालंदा के राजगीर थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव में 26 वर्षीय गुड़िया कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने सास और गोतनी पर मारपीट कर दूध में जहर मिलाकर पिलाने का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
शोकाकुल परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव में बुधवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका की पहचान गाजीपुर गांव निवासी विकास चौधरी की पत्नी गुड़िया कुमारी (26) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतका के चचेरे भाई शंकर चौधरी ने बताया कि सास और भूतनी (गोतनी) द्वारा गुड़िया के साथ मारपीट की गई और दूध में जहर मिलाकर जबरन पिला दिया गया। जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो दोनों उसे पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराकर फरार हो गए।
शंकर चौधरी ने बताया कि आसपास के लोगों से घटना की जानकारी मिलने पर जब वे गाजीपुर पहुंचे तो घर में ताला लगा हुआ था। खोजबीन के बाद पता चला कि गुड़िया पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। इसके बाद मामले की जानकारी राजगीर पुलिस को दी गई।
मायके पक्ष का आरोप है कि सास और ससुर दहेज में बाइक और अन्य सामान की मांग करते थे, और इन्हीं बातों को लेकर गुड़िया को लगातार प्रताड़ित किया जाता था। गुड़िया कुमारी के तीन बेटे हैं, जबकि उसका पति विकास चौधरी चेन्नई में मजदूरी करता है। घटना के बाद ससुराल पक्ष तीनों बच्चों को लेकर फरार हो गया है। मूल रूप से गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव की रहने वाली गुड़िया की शादी वर्ष 2021 में हुई थी।
पढे़ं: बिहार विधानसभा अध्यक्ष बने डॉ. प्रेम कुमार किस वर्ग से हैं? जानें, चुनाव से पहले क्या कहा था
Trending Videos
शंकर चौधरी ने बताया कि आसपास के लोगों से घटना की जानकारी मिलने पर जब वे गाजीपुर पहुंचे तो घर में ताला लगा हुआ था। खोजबीन के बाद पता चला कि गुड़िया पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। इसके बाद मामले की जानकारी राजगीर पुलिस को दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मायके पक्ष का आरोप है कि सास और ससुर दहेज में बाइक और अन्य सामान की मांग करते थे, और इन्हीं बातों को लेकर गुड़िया को लगातार प्रताड़ित किया जाता था। गुड़िया कुमारी के तीन बेटे हैं, जबकि उसका पति विकास चौधरी चेन्नई में मजदूरी करता है। घटना के बाद ससुराल पक्ष तीनों बच्चों को लेकर फरार हो गया है। मूल रूप से गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव की रहने वाली गुड़िया की शादी वर्ष 2021 में हुई थी।
पढे़ं: बिहार विधानसभा अध्यक्ष बने डॉ. प्रेम कुमार किस वर्ग से हैं? जानें, चुनाव से पहले क्या कहा था
राजगीर थाना अध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि परिवार वालों ने सास और गोतनी पर दूध में जहर मिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है। गोतनी अंशु देवी और सास लक्ष्मीनिया देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। फिलहाल घर में ताला लगा है और सभी आरोपी फरार हैं।