{"_id":"693037378f38d504930e4665","slug":"ntpc-electron-quiz-in-patna-200-teams-to-compete-on-december-4-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"NTPC Electron Quiz 2025-26: पटना रीजनल राउंड में होगी 200 टीमों की भागीदारी, युवा प्रतिभाओं में जबरदस्त उत्साह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
NTPC Electron Quiz 2025-26: पटना रीजनल राउंड में होगी 200 टीमों की भागीदारी, युवा प्रतिभाओं में जबरदस्त उत्साह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Wed, 03 Dec 2025 06:42 PM IST
सार
भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत कंपनी एनटीपीसी द्वारा आयोजित इलेक्ट्रॉन क्विज़ 2025-26 का पटना रीजनल राउंड 4 दिसंबर को शास्त्री नगर स्थित ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।
विज्ञापन
एनटीपीसी इलेक्ट्रॉन क्विज़ 2025-26
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत कंपनी एनटीपीसी द्वारा आयोजित इलेक्ट्रॉन क्विज 2025-26 का पटना रीजनल राउंड कल, 4 दिसंबर 2025, को शास्त्री नगर स्थित ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। यह राष्ट्रीय स्तर की क्विज श्रृंखला 21 नवंबर से 17 दिसंबर 2025 तक देश के 9 क्षेत्रीय केंद्रों पर आयोजित की जा रही है, जिसमें पटना भी शामिल है।
एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक (नैगम संचार) विश्वनाथ चंदन ने बताया कि इस क्विज प्रतियोगिता का उद्देश्य नवोदित प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और युवा मस्तिष्क की तार्किक सोच को नई दिशा देना है। उन्होंने आगे बताया कि पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय द्वारा आयोजित इस पटना क्षेत्रीय चरण में क्षेत्र के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट संस्थानों की 200 से अधिक टीमों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। प्रतियोगिता को लेकर युवाओं और शिक्षण संस्थानों में उत्साह का विशेष माहौल है।
प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रथम विजेता टीम को 60 हज़ार, द्वितीय स्थान को 40 हज़ार, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 20 हज़ार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा, चौथे से छठे स्थान की टीमों को 8 हज़ार का सांत्वना पुरस्कार मिलेगा। सभी प्रतिभागियों को आकर्षक टी-शर्ट और प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
पढे़ं: बिहार विधानसभा अध्यक्ष बने डॉ. प्रेम कुमार किस वर्ग से हैं? जानें, चुनाव से पहले क्या कहा था
प्रत्येक क्षेत्रीय चरण से शीर्ष दो टीमें प्रतिष्ठित नेशनल सेमी-फाइनल के लिए चयनित होंगी। इसके बाद, 14 दिसंबर 2025 को पावर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय फाइनल में देशभर की श्रेष्ठ प्रतिभाओं के बीच मुकाबला होगा। 2004 से प्रतिवर्ष आयोजित हो रही इलेक्ट्रॉन क्विज प्रतियोगिता इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के छात्रों के लिए एक प्रतिष्ठित मंच बन चुकी है। यह आयोजन छात्रों में तार्किक सोच, शैक्षणिक उत्कृष्टता और समस्या-समाधान कौशल को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
एनटीपीसी की यह प्रतियोगिता सतत उत्कृष्टता, नवाचार और युवा पीढ़ी को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह न केवल ऊर्जा क्षेत्र में एनटीपीसी की अग्रणी भूमिका को दर्शाती है बल्कि भविष्य के नेतृत्व कर्ताओं को तैयार करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण प्रयास है।
Trending Videos
एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक (नैगम संचार) विश्वनाथ चंदन ने बताया कि इस क्विज प्रतियोगिता का उद्देश्य नवोदित प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और युवा मस्तिष्क की तार्किक सोच को नई दिशा देना है। उन्होंने आगे बताया कि पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय द्वारा आयोजित इस पटना क्षेत्रीय चरण में क्षेत्र के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट संस्थानों की 200 से अधिक टीमों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। प्रतियोगिता को लेकर युवाओं और शिक्षण संस्थानों में उत्साह का विशेष माहौल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रथम विजेता टीम को 60 हज़ार, द्वितीय स्थान को 40 हज़ार, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 20 हज़ार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा, चौथे से छठे स्थान की टीमों को 8 हज़ार का सांत्वना पुरस्कार मिलेगा। सभी प्रतिभागियों को आकर्षक टी-शर्ट और प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
पढे़ं: बिहार विधानसभा अध्यक्ष बने डॉ. प्रेम कुमार किस वर्ग से हैं? जानें, चुनाव से पहले क्या कहा था
प्रत्येक क्षेत्रीय चरण से शीर्ष दो टीमें प्रतिष्ठित नेशनल सेमी-फाइनल के लिए चयनित होंगी। इसके बाद, 14 दिसंबर 2025 को पावर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय फाइनल में देशभर की श्रेष्ठ प्रतिभाओं के बीच मुकाबला होगा। 2004 से प्रतिवर्ष आयोजित हो रही इलेक्ट्रॉन क्विज प्रतियोगिता इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के छात्रों के लिए एक प्रतिष्ठित मंच बन चुकी है। यह आयोजन छात्रों में तार्किक सोच, शैक्षणिक उत्कृष्टता और समस्या-समाधान कौशल को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
एनटीपीसी की यह प्रतियोगिता सतत उत्कृष्टता, नवाचार और युवा पीढ़ी को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह न केवल ऊर्जा क्षेत्र में एनटीपीसी की अग्रणी भूमिका को दर्शाती है बल्कि भविष्य के नेतृत्व कर्ताओं को तैयार करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण प्रयास है।