सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar News: Opposition to encroachment drive in Bihar, CPI (ML) said – Bulldozer Raj is not acceptable

Bihar News: बिहार में अतिक्रमण अभियान का विरोध, भाकपा माले ने कहा- बुलडोजर राज किसी कीमत पर स्वीकार नहीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Wed, 03 Dec 2025 05:18 PM IST
सार

Patna News: भाकपा माले ने पटना समेत कई जिलों में सरकार के अतिक्रमण अभियान के खिलाफ प्रदर्शन किया। नेताओं ने कहा कि महिलाओं को झांसा देकर चुनाव जीता गया है, इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें गरीबों पर बुलडोजर चलाने का लाइसेंस मिल गया है। पूरा बिहार इसका जोरदार प्रतिवाद करेगा।

विज्ञापन
Bihar News: Opposition to encroachment drive in Bihar, CPI (ML) said – Bulldozer Raj is not acceptable
भाकपा माले का प्रदर्शन। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण के नाम पर दलित–गरीबों, छोटे व्यवसायियों और फुटपाथ दुकानदारों पर चल रहे बुलडोजर अभियान के खिलाफ आज भाकपा माले और व्यवसायी महासंघ के संयुक्त बैनर तले पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन दिया गया। विरोध प्रदर्शन करने वाले में नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इन लोगों ने “बुलडोजर नहीं, पर्चा दो; रोज़ी-रोटी की सुरक्षा दो!” का नारा लगाकर सरकार का विरोध जताया। राजधानी पटना में विधानसभा के समक्ष गर्दनीबाग धरनास्थल पर विशाल धरना हुआ। आरा, बक्सर, गया, दरभंगा, बेगूसराय, नवादा, जहानाबाद, सीवान, अरवल, मोतिहारी समेत कई जिलों में प्रतिवाद मार्च निकाले गए और सरकार को चेतावनी दी गई कि वह तत्काल बुलडोजर अभियान पर रोक लगाए।

Trending Videos


पटना के इन इलाकों के दुकानदार आए

पटना के धरना कार्यक्रम में माले के पूर्व विधायक महबूब आलम, पालीगंज विधायक संदीप सौरभ, एमएलसी शशि यादव, काराकाट विधायक अरुण सिंह, दीघा से उम्मीदवार दिव्या गौतम, नगर सचिव जितेंद्र कुमार, फुटपाथ दुकानदारों के नेता शहजादे आलम और मुर्तज़ा अली सहित कई नेता उपस्थित थे। पटना शहर के न्यू मार्केट, महावीर मंदिर, वीणा सिनेमा, दक्षिण बुद्धा पार्क, दीघा हाट, जगदेव पथ, कारगिल चौक, चितकोहरा बाजार, मंगलेश रोड से सचिवालय और गोरिया टोली क्षेत्रों से भारी संख्या में वे गरीब और दुकानदार शामिल हुए जो हाल के दिनों में बुलडोजर अभियान से प्रभावित हुए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


महबूब आलम बोले- भ्रम में न रहे भाजपा

धरने को संबोधित करते हुए महबूब आलम ने कहा कि बिहार की नई सरकार में भाजपा का वर्चस्व है और गृह विभाग संभालते ही सम्राट चौधरी आम लोगों पर बुलडोजर चलवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रम में न रहे-चुनाव भले ही बेईमानी से जीता हो, लेकिन बिहार का गरीब अपने अधिकारों को लेकर सजग है। जब तक माले है, गरीबों की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने सरकार से अविलंब बुलडोजर अभियान रोकने और सभी जरूरतमंदों के लिए आवास की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की।


संदीप बोले- 10 हजार की घूस ली गई

विधायक संदीप सौरभ ने कहा कि चुनाव से पहले 10 हजार की घूस ली गई और अब गरीबों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। यह किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा। बिहार के गरीब अपने अधिकारों को लेकर लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। एनडीए सरकार कॉरपोरेट और भूमाफियाओं की संरक्षक बन चुकी है, उन्हीं के हित में गरीबों को उजाड़ा जा रहा है।

 

दिव्या गौतम ने कहा- गरीबों के घर उजाड़े का रहे
गोपाल रविदास ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा के शिवनंदन नगर में दशकों से बसे गरीबों के घरों पर बुलडोजर चला दिया गया। यह कैसा न्याय है? दिव्या गौतम ने कहा कि पटना में अतिक्रमण के नाम पर हर जगह शहरी गरीबों के घर उजाड़ा जा रहा है। चुनाव खत्म होते ही भाजपा-जदयू का असली चेहरा सामने आ गया है। हम भले चुनाव हार गए हों, लेकिन जनता के मुद्दों पर संघर्ष जारी रहेगा। एमएलसी शशि यादव ने कहा कि भाजपा-जदयू चुनाव जीतने के अहंकार में न रहे। पूरा बिहार इनका विरोध करेगा। आप गरीबों की आवाज दबा नहीं सकते हैं।


फुटकर दुकानदारों ने पूछा यह बड़ा सवाल

फुटपाथ दुकानदारों के नेता शहजादे आलम ने कहा कि जब पटना नगर निगम ने वेंडिंग पहचान पत्र जारी किए हैं और उसी आधार पर प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 10 हजार से 50 हजार तक का लोन दिया गया है, तो फिर अतिक्रमण के नाम पर जुर्माना लेकर ठेले क्यों जब्त किए जा रहे हैं? उन्होंने कहा कि पटना सहित राज्य के अन्य हिस्सों में जिन दलित-गरीबों और दुकानदारों पर बुलडोजर चला है, उनकी पुरानी स्थिति बहाल की जाए या उपयुक्त वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed