Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Udaipur News: Thief tries to break open ATM with iron rod for 20 minutes, fails to loot and flees empty-hande
{"_id":"69300cd04581e96a790298e9","slug":"tried-to-break-atm-in-udaipur-tried-for-20-minutes-with-a-rod-returned-empty-handed-udaipur-news-c-1-1-noi1460-3695437-2025-12-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Udaipur News: बीस मिनट तक लोहे के सरिये से एटीएम खोलने का प्रयास करता रहा बदमाश, खाली हाथ लौटा, देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udaipur News: बीस मिनट तक लोहे के सरिये से एटीएम खोलने का प्रयास करता रहा बदमाश, खाली हाथ लौटा, देखें वीडियो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर Published by: उदयपुर ब्यूरो Updated Wed, 03 Dec 2025 05:46 PM IST
Link Copied
उदयपुर में एक बदमाश एटीएम तोड़ने की कोशिश में लगातार 20 मिनट तक मशीन पर सरिए से वार कर प्रयास करता रहा लेकिन आखिर में उसे खाली हाथ ही लौटना पड़ा। घटना उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र स्थित सांगवा मार्ग पर हिताची कंपनी के एटीएम की है। जहां देर रात करीब 1.15 बजे एक नकाबपोश युवक लोहे का सरिया लेकर एटीएम बूथ में घुसा और मशीन तोड़ने की कोशिश करने लगा। करीब 20 मिनट तक उसने लगातार मशीन को खोलने का प्रयास किया लेकिन एटीएम नहीं खुल पाया।
पूरी वारदात एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि आरोपी बार-बार सरिए से एटीएम को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है, लेकिन हर बार विफल रहता है।
सुबह जब एक स्थानीय व्यक्ति रुपए निकालने एटीएम पहुंचा तो मशीन को क्षतिग्रस्त देखकर भौंचक्का रह गया। उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर डबोक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एटीएम का निरीक्षण किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मामले की जांच कर रहे प्रभारी हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल जाट ने बताया कि वे रात करीब ढाई बजे गश्त के दौरान उसी एटीएम के सामने से निकले थे। क्षतिग्रस्त एटीएम देखकर उन्होंने तत्काल रुककर उसके फोटो लिए और उच्च अधिकारियों को सूचना दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा बैंकों व एटीएम कंपनियों को पहले ही निर्देश दिए गए हैं कि यदि एटीएम रात 10 बजे के बाद खुला रखा जाए, तो वहां सशस्त्र गार्ड की व्यवस्था अनिवार्य है लेकिन संबंधित एटीएम पर कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि खेमली क्षेत्र में मौजूद अन्य तीन बैंकों के एटीएम रात 10 बजे के बाद बंद कर दिए जाते हैं लेकिन यह एटीएम पूरी रात खुला रहता था। इसकी फ्रेंचाइजी लेने वाले श्यामलाल डांगी ने बताया कि उन्हें प्रति ट्रांजेक्शन के हिसाब से कंपनी भुगतान करती है।
कंपनी की ओर से गार्ड लगाने को लेकर कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिए गए थे और अपने खर्च पर गार्ड लगाने की स्थिति नहीं रहती, इसलिए अब उन्होंने फैसला किया है कि रात 10 बजे के बाद एटीएम बंद रखा जाएगा। उन्होंने पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।