Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Meerut News
›
Meerut Saurabh Case: Testimony of investigating officer Karamveer Singh, new revelation in Saurabh murder cas
{"_id":"692fd29b806778e90d042bdf","slug":"meerut-saurabh-case-testimony-of-investigating-officer-karamveer-singh-new-revelation-in-saurabh-murder-cas-2025-12-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Meerut Saurabh Case: जांच अधिकारी कर्मवीर सिंह की गवाही, सौरभ हत्याकांड में किया नया खुलासा!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut Saurabh Case: जांच अधिकारी कर्मवीर सिंह की गवाही, सौरभ हत्याकांड में किया नया खुलासा!
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Wed, 03 Dec 2025 11:33 AM IST
Link Copied
ब्रह्मपुरी के बहुचर्चित नीले ड्रम हत्याकांड में मंगलवार को केस के पहले विवेचक सब-इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह की गवाही हुई। जिला जज अनुपम कुमार की अदालत में हुए इस बयान के दौरान जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी कृष्ण कुमार चौबे और आरोपित मुस्कान रस्तोगी व साहिल शुक्ला की ओर से अधिवक्ता रेखा जैन मौजूद रहीं।
गवाही में एसआई कर्मवीर सिंह ने बताया कि सौरभ राजपूत की हत्या के बाद उन्हें इस केस की प्रारंभिक जांच सौंपी गई थी। इसी दौरान उन्होंने मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला को गिरफ्तार किया तथा घटनास्थल से अहम साक्ष्य एकत्र किए। बाद में यह जांच ब्रह्मपुरी थानाध्यक्ष रमाकांत पचौरी को सौंप दी गई। वर्तमान में कर्मवीर सिंह रोहटा थाने में तैनात हैं।
गवाही पूरी होने के बाद बचाव पक्ष की ओर से उनसे बरामद माल, सील, हस्ताक्षर और फोरेंसिक रिपोर्ट से जुड़े सवाल पूछे गए, जिनका उन्होंने जवाब दिया। जिला शासकीय अधिवक्ता के अनुसार अदालत ने जिरह जारी रखते हुए अगली सुनवाई की तारीख 4 दिसंबर तय की है। यह मुकदमा जिला जज संजीव पांडे की अदालत में ट्रायल के रूप में चल रहा है, जहां 36 गवाहों के बयान दर्ज किए जाने हैं। अभी तक मृतक सौरभ के भाई बबलू, मां रेणु, दोस्त, डॉक्टर, मेडिकल स्टोर संचालक, ड्रम व हथियार विक्रेता, पोस्टमार्टम अधिकारी सहित 14 गवाह अपनी गवाही दे चुके हैं।
हत्या की पृष्ठभूमि
सौरभ राजपूत लंदन के एक मॉल में कार्यरत थे और इससे पहले मर्चेंट नेवी में नौकरी कर चुके थे। 24 फरवरी 2025 को वह मेरठ स्थित अपने घर लौटे थे। 25 फरवरी को उन्होंने बेटी पीहू और 27 फरवरी को पत्नी मुस्कान रस्तोगी का जन्मदिन मनाया। इसके कुछ ही दिनों बाद 3 मार्च की रात पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सौरभ की सीने में चाकू घोंपकर हत्या की और छुरी से उसकी गर्दन काट दी।
हत्या के बाद दोनों ने शव के टुकड़े किए और उन्हें प्लास्टिक के नीले ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया। 5 मार्च को वे हिमाचल प्रदेश के कसोल घूमने चले गए और 17 मार्च को लौटे। 18 मार्च को इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ। अगले दिन पुलिस ने वादी बबलू राजपूत की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित तब से न्यायिक हिरासत में हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।