{"_id":"69301dbbcec718b2c60497ec","slug":"muzaffarpur-bihar-news-man-left-sucide-note-and-jump-in-river-police-investigate-more-detail-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1376-3695561-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: नदी में कूदकर व्यक्ति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में नौकरी न मिलने का तनाव बताया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: नदी में कूदकर व्यक्ति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में नौकरी न मिलने का तनाव बताया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,मुजफ्फरपुर
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Wed, 03 Dec 2025 05:32 PM IST
सार
मुजफ्फरपुर के कर्पूरी नगर स्थित बूढ़ी गंडक नदी पुल के नीचे 42 वर्षीय संजय बागोरिया का शव बरामद किया गया। मौके से सुसाइड नोट मिला, जिसमें संजय ने लिखा कि वह स्वयं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है और इसके लिए किसी को दोष नहीं है।
विज्ञापन
मृतक संजय बागोरिया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में स्थित कर्पूरी नगर के बूढ़ी गंडक नदी पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में सुसाइड नोट बरामद किया गया।
मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सरैयागंज टॉवर के रहने वाले संजय बागोरिया (42 वर्ष) के रूप में की गई। सुसाइड नोट में संजय ने लिखा कि वह स्वयं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है और इसके लिए किसी को दोष नहीं ठहराया जाए। बताया जा रहा है कि संजय आज सुबह से ही घर से गायब था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सुबह नदी किनारे संजय का शव देखा गया और उन्होंने नजदीकी थाना को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची सिकंदरपुर थाना की टीम ने शव को कब्जे में लेकर एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पढे़ं: बिहार विधानसभा अध्यक्ष बने डॉ. प्रेम कुमार किस वर्ग से हैं? जानें, चुनाव से पहले क्या कहा था
परिजनों ने बताया कि संजय प्राइवेट नौकरी करता था और उसके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। विगत कई महीनों से वह नौकरी नहीं मिलने के कारण डिप्रेशन में था। आज सुबह वह घर से कह कर निकला था कि सैलून जाकर बाल और दाढ़ी बनवाएगा, लेकिन कई घंटे बाद जब वह वापस नहीं आया तो परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान उसकी शव बूढ़ी गंडक नदी किनारे मिला। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच और कार्रवाई जारी है।
Trending Videos
मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सरैयागंज टॉवर के रहने वाले संजय बागोरिया (42 वर्ष) के रूप में की गई। सुसाइड नोट में संजय ने लिखा कि वह स्वयं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है और इसके लिए किसी को दोष नहीं ठहराया जाए। बताया जा रहा है कि संजय आज सुबह से ही घर से गायब था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सुबह नदी किनारे संजय का शव देखा गया और उन्होंने नजदीकी थाना को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची सिकंदरपुर थाना की टीम ने शव को कब्जे में लेकर एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: बिहार विधानसभा अध्यक्ष बने डॉ. प्रेम कुमार किस वर्ग से हैं? जानें, चुनाव से पहले क्या कहा था
परिजनों ने बताया कि संजय प्राइवेट नौकरी करता था और उसके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। विगत कई महीनों से वह नौकरी नहीं मिलने के कारण डिप्रेशन में था। आज सुबह वह घर से कह कर निकला था कि सैलून जाकर बाल और दाढ़ी बनवाएगा, लेकिन कई घंटे बाद जब वह वापस नहीं आया तो परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान उसकी शव बूढ़ी गंडक नदी किनारे मिला। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच और कार्रवाई जारी है।