{"_id":"692f19b5e4423024a304356a","slug":"rohtas-fake-salt-bust-bablu-kumar-sanjay-saw-arrested-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: रोहतास में नकली नमक का भंडाफोड़, दो कारोबारी गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: रोहतास में नकली नमक का भंडाफोड़, दो कारोबारी गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतास
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 02 Dec 2025 10:25 PM IST
सार
रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र के घनकी जामुन के पास पुलिस ने नकली नमक के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ किया। छापेमारी में लगभग 7 क्विंटल नकली नमक, पैकिंग मशीन और ब्रांडेड कंपनियों के नकली रैपर बरामद हुए।
विज्ञापन
रोहतास में नकली नमक का बड़ा कारोबार पकड़ा गया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र के घनकी जामुन के समीप पुलिस ने छापेमारी कर नकली नमक के एक बड़े कारोबार का भंडाफोड़ किया है। दरिगांव थाने की पुलिस ने मंगलवार को घनकी जामुन स्थित एक मकान में छापेमारी के दौरान लगभग 7 क्विंटल नकली नमक जब्त किया। इस दौरान पुलिस को नमक की पैकिंग मशीन सहित अन्य सामान भी मिला। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े सभी लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है। इस कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है और खाद्य सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई, दो कारोबारी गिरफ्तार
दरिगांव थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के घनकी जामुन के समीप एक मकान में नकली नमक का बड़ा कारोबार तेजी से चल रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम का गठन कर छापेमारी की गई। इस दौरान 650 क्विंटल नकली नमक के साथ पैकिंग मशीन, ब्रांडेड कंपनियों के रैपर और अन्य सामान बरामद हुआ।
पढे़ं: कैमूर में दो सगे भाई-बहन की संदिग्ध मौत, इलाके में सनसनी; परिजनों ने नौ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप
इस क्रम में सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुसाहेपुर गांव निवासी शिवलोचन शाह के पुत्र बबलू कुमार और सासाराम नगर थाना क्षेत्र के आलमगंज मोहल्ला निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र संजय साव को गिरफ्तार किया गया।
ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली उत्पाद
पुलिस के अनुसार दोनों कारोबारी लंबे समय से नकली नमक के कारोबार में शामिल थे। घटनास्थल से कई ब्रांडेड कंपनियों के नकली रैपर भी बरामद हुए, जिससे स्पष्ट होता है कि पैकिंग मशीन के माध्यम से इन पैकेटों में नकली नमक भरकर आसपास के बाजारों में सप्लाई की जाती थी। फिलहाल पुलिस दोनों गिरफ्तार कारोबारियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और पहले से बेचे जा चुके नकली नमक के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।
Trending Videos
गुप्त सूचना पर कार्रवाई, दो कारोबारी गिरफ्तार
दरिगांव थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के घनकी जामुन के समीप एक मकान में नकली नमक का बड़ा कारोबार तेजी से चल रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम का गठन कर छापेमारी की गई। इस दौरान 650 क्विंटल नकली नमक के साथ पैकिंग मशीन, ब्रांडेड कंपनियों के रैपर और अन्य सामान बरामद हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: कैमूर में दो सगे भाई-बहन की संदिग्ध मौत, इलाके में सनसनी; परिजनों ने नौ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप
इस क्रम में सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुसाहेपुर गांव निवासी शिवलोचन शाह के पुत्र बबलू कुमार और सासाराम नगर थाना क्षेत्र के आलमगंज मोहल्ला निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र संजय साव को गिरफ्तार किया गया।
ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली उत्पाद
पुलिस के अनुसार दोनों कारोबारी लंबे समय से नकली नमक के कारोबार में शामिल थे। घटनास्थल से कई ब्रांडेड कंपनियों के नकली रैपर भी बरामद हुए, जिससे स्पष्ट होता है कि पैकिंग मशीन के माध्यम से इन पैकेटों में नकली नमक भरकर आसपास के बाजारों में सप्लाई की जाती थी। फिलहाल पुलिस दोनों गिरफ्तार कारोबारियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और पहले से बेचे जा चुके नकली नमक के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।