सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   tirhut division new commissioner kaushal kishor takes charge muzaffarpur

Bihar: तिरहुत प्रमंडल के नए आयुक्त कौशल किशोर ने संभाला पदभार, अधिकारियों के साथ की पहली बैठक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,मुजफ्फरपुर Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Tue, 02 Dec 2025 08:02 PM IST
सार

मुजफ्फरपुर स्थित प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में मंगलवार को कौशल किशोर ने तिरहुत प्रमंडल के नए आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने पूर्व आयुक्त राजकुमार से चार्ज लिया।

विज्ञापन
tirhut division new commissioner kaushal kishor takes charge muzaffarpur
कौशल किशोर ने आयुक्त का पदभार संभाला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुजफ्फरपुर जिले स्थित प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में मंगलवार को तिरहुत प्रमंडल के नए आयुक्त के रूप में कौशल किशोर ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। एक सम्मानजनक और महत्वपूर्ण समारोह में उन्होंने पूर्व आयुक्त राजकुमार से चार्ज लिया।
Trending Videos


कौशल किशोर इससे पहले दरभंगा में अपनी सेवाएं दे रहे थे और अब तिरहुत प्रमंडल में अपनी नई जिम्मेदारी निभाएंगे। पदभार ग्रहण के दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। समारोह गरिमामय माहौल में आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


पदभार ग्रहण करने के बाद नए आयुक्त ने प्रमंडलीय कार्यालय में अधिकारियों के साथ एक परिचयात्मक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने विभागवार कार्यों की प्रगति, वर्तमान स्थिति और प्राथमिकताओं की विस्तृत जानकारी हासिल की।

पढे़ं: कैमूर में दो सगे भाई-बहन की संदिग्ध मौत, इलाके में सनसनी; परिजनों ने नौ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप 

उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि सभी विभाग सुचारु और समयबद्ध तरीके से काम करें, ताकि आम जनता को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिल सकें। कौशल किशोर ने कहा कि उनका प्राथमिक लक्ष्य सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना और विकास कार्यों की रफ्तार को और गति देना है।

उन्होंने टीम वर्क, तकनीक-आधारित कार्यशैली और बेहतर समन्वय पर विशेष जोर दिया। साथ ही लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे और फील्ड विजिट के जरिए जमीनी स्थिति का आकलन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पूर्व आयुक्त राजकुमार ने नए आयुक्त को शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि उनके नेतृत्व में तिरहुत प्रमंडल विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed