{"_id":"692eed6c5c4f41b67703aabb","slug":"muzaffarpur-illegal-mini-gun-factory-busted-five-arms-traffickers-arrested-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: मुजफ्फरपुर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच हथियार तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: मुजफ्फरपुर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच हथियार तस्कर गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,मुजफ्फरपुर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 02 Dec 2025 07:29 PM IST
सार
मुजफ्फरपुर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर पुलिस, डीआईयू, एसटीएफ और आर्म्स सेल की संयुक्त कार्रवाई में गंगा नदी के किनारे एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया।
विज्ञापन
पांच हथियार तस्कर गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण और तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। मुफ्फसिल थाना के अंतर्गत मथार बहियार के पास गंगा नदी के किनारे पुलिस, डीआईयू, एसटीएफ और आर्म्स सेल की संयुक्त कार्रवाई में एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया गया।
एसपी राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस कार्रवाई में पांच हथियार तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने इस मिनी फैक्ट्री से देशी पिस्टल, देशी कट्टा, खाली मैगजीन, बेस मशीन, ड्रील मशीन, हथौड़ा, साइकल के फोक सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं।
पढे़ं: कैमूर में दो सगे भाई-बहन की संदिग्ध मौत, इलाके में सनसनी; परिजनों ने नौ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप
गिरफ्तार अभियुक्तों में मो. तबरेज उर्फ तम्मों, मो. रिंकू उर्फ फैयाज, मो. आफताब आलम, मो. वसीम और उमेश कुमार यादव शामिल हैं। सभी अभियुक्त मुंजर जिले के मिरजापुर वरदह गांव के रहने वाले हैं।
इस मामले में मुफ्फसिल थाना में कांड दर्ज किया गया है और पुलिस अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। साथ ही, बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस छापेमारी में सहायक थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह, सिपाही पंकज कुमार, डीआईयू टीम, एसटीएफ पटना और आर्म्स सेल की टीमें शामिल थीं। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी सह सदर डीएसपी 1 मुकुल कुमार रंजन भी मौजूद थे।
Trending Videos
एसपी राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस कार्रवाई में पांच हथियार तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने इस मिनी फैक्ट्री से देशी पिस्टल, देशी कट्टा, खाली मैगजीन, बेस मशीन, ड्रील मशीन, हथौड़ा, साइकल के फोक सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: कैमूर में दो सगे भाई-बहन की संदिग्ध मौत, इलाके में सनसनी; परिजनों ने नौ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप
गिरफ्तार अभियुक्तों में मो. तबरेज उर्फ तम्मों, मो. रिंकू उर्फ फैयाज, मो. आफताब आलम, मो. वसीम और उमेश कुमार यादव शामिल हैं। सभी अभियुक्त मुंजर जिले के मिरजापुर वरदह गांव के रहने वाले हैं।
इस मामले में मुफ्फसिल थाना में कांड दर्ज किया गया है और पुलिस अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। साथ ही, बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस छापेमारी में सहायक थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह, सिपाही पंकज कुमार, डीआईयू टीम, एसटीएफ पटना और आर्म्स सेल की टीमें शामिल थीं। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी सह सदर डीएसपी 1 मुकुल कुमार रंजन भी मौजूद थे।