सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   loco pilots forty eight hour hunger strike nine point demands running staff muzaffarpur railway

Bihar: लोको पायलटों की 48 घंटे की भूख हड़ताल, 9 सूत्री मांगों पर अड़े रनिंग स्टाफ; रेलवे प्रशासन पर बढ़ा दबाव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,मुजफ्फरपुर Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Tue, 02 Dec 2025 03:52 PM IST
सार

अखिल भारतीय लोको रनिंग स्टाफ संघ के आह्वान पर देशभर के लोको पायलट और सहायक लोको पायलटों ने अपने डिवीजनल मुख्यालयों पर 48 घंटे की भूख हड़ताल शुरू कर दी।

विज्ञापन
loco pilots forty eight hour hunger strike nine point demands running staff muzaffarpur railway
ऑल इंडिया रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का आंदोलन तेज - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अखिल भारतीय लोको रनिंग स्टाफ संघ के आह्वान पर आज से देशभर के सभी लोको पायलट और सहायक लोको पायलटों ने अपने-अपने डिवीजनल मुख्यालयों पर 48 घंटे की भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी ऑल इंडिया रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने प्रदर्शन करते हुए अपनी नौ सूत्री मांगें सरकार के समक्ष रखीं।

Trending Videos


प्रदर्शन कर रहे लोको पायलटों का कहना है कि रेलवे तय नियमों के खिलाफ जाकर अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन और लंबी ड्यूटी करवा रही है। यह नियमों की स्पष्ट अनदेखी है, और यदि सरकार ने उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाया, तो आंदोलन को और आगे बढ़ाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


केंद्रीय संगठन मंत्री झुन्नू कुमार ने कहा कि लगातार ड्यूटी और लंबे कार्य समय के कारण वे “मशीन” की तरह काम करने को मजबूर हो गए हैं, जिससे शारीरिक व मानसिक परेशानियां बढ़ रही हैं। अतिरिक्त ड्यूटी लेने के बाद भी उन्हें उसके बदले मिलने वाले अधिकारों और भत्तों से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा से निर्वहन कर रहे हैं ताकि रेल संचालन बाधित न हो, लेकिन सरकार इस गंभीर मुद्दे पर पूरी तरह उदासीन बनी हुई है।
 

पढे़ं: कैमूर में दो सगे भाई-बहन की संदिग्ध मौत, इलाके में सनसनी; परिजनों ने नौ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप 


ऑल इंडिया संगठन के मंत्री ने आगे कहा कि टीए के सापेक्ष प्रति किलोमीटर भत्ते में 25 प्रतिशत वृद्धि, जिसे 1 जनवरी 2024 से लागू होना था, अभी तक नहीं किया गया है। इसके साथ ही प्रति किमी भत्ते का 70 प्रतिशत हिस्सा आयकर से मुक्त करने की मांग भी लंबित है।

इसके अलावा उनकी प्रमुख मांगों में शामिल हैं-

  • साप्ताहिक और आवधिक विश्राम 16+30 घंटे,
  • आउट स्टेशन विश्राम 8+2 घंटे,
  • मुख्यालय में 16+2 घंटे का अनिवार्य विश्राम,
  • रनिंग स्टाफ को 36 घंटे के अंदर मुख्यालय वापसी,
  • सहायक लोको पायलट को रिस्क एलाउंस सुनिश्चित करना,
  • NSP और UPS को रद्द कर OPS की बहाली

इन सभी मुद्दों पर सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है। एसोसिएशन का कहना है कि यदि नौ सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो यह आंदोलन आगे और उग्र रूप ले सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed