{"_id":"69301dcf8e886fcf840d5989","slug":"bettiah-bihar-news-two-friends-died-in-a-painful-road-accident-in-bettiah-third-injured-police-investigation-today-news-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1234-3695562-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: पश्चिम चंपारण में बड़ा हादसा, बाइक टक्कर में दो दोस्तों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: पश्चिम चंपारण में बड़ा हादसा, बाइक टक्कर में दो दोस्तों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पश्चिम चंपारण
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Wed, 03 Dec 2025 05:41 PM IST
सार
पश्चिम चंपारण के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखकर लौट रहे तीन दोस्तों की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। हादसे ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है।
विज्ञापन
घटनास्थल पर उमड़ी भीड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिम चंपारण के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखकर घर लौट रहे तीन दोस्तों की बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना झखरा-जगदीशपुर मुख्य मार्ग के मंडी बाजार के पास हुई।
Trending Videos
सदर एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि मृतकों की पहचान गुड्डू कुमार (20 वर्ष), निवासी मझरिया किशुन, वार्ड 14, पिता ध्रुप महतो और ऋषि कुमार (19 वर्ष), निवासी सियरही मठिया, वार्ड 9, पिता सरल साह के रूप में की गई है। गंभीर रूप से घायल युवक रविरंजन कुमार (21 वर्ष), निवासी मझरिया किशुन, वार्ड 14, पिता हरिचंद्र महतो हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों के अनुसार तीनों युवक गहरे दोस्त थे और अक्सर साथ में घूमते थे। मंगलवार रात वे पास के गांव में आयोजित ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखने गए थे। सुबह लगभग 4 से 5 बजे के बीच, जब वे बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गुड्डू और ऋषि ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि रविरंजन गंभीर रूप से घायल स्थिति में सड़क पर पाए गए।
पढे़ं: बिहार विधानसभा अध्यक्ष बने डॉ. प्रेम कुमार किस वर्ग से हैं? जानें, चुनाव से पहले क्या कहा था
हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और तीनों को बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद गुड्डू और ऋषि को मृत घोषित किया, जबकि रविरंजन की हालत नाजुक होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना के बाद अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है। पुलिस परिजनों को समझा-बुझा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में शामिल वाहन और चालक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
गुड्डू की शादी साल भर पहले ही हुई थी, जबकि ऋषि अपने पीछे एक साल के मासूम बेटे को छोड़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों युवकों का स्वभाव मिलनसार और मेहनती था। उनकी अचानक मौत ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। परिवारों ने बिना पोस्टमॉर्टम के ही अंतिम संस्कार की अनुमति मांगी है। घटनास्थल और गांव में गमगीन माहौल है और बड़ी संख्या में लोग मृतकों के घर पहुंचकर शोक व्यक्त कर रहे हैं।