सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Operation Prahar Three members of Bambiha gang arrested in Moga encounter in Amritsar

ऑपरेशन प्रहार: मोगा में बंबीहा गैंग के तीन गुर्गे गिरफ्तार, अमृतसर में एनकाउंटर... आरोपी घायल, हथियार बरामद

संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर/मोगा Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 22 Jan 2026 05:37 PM IST
विज्ञापन
सार

मोगा पुलिस ने बंबीहा गैंग के तीन शातिर गुर्गों को गिरफ्तार किया है। वहीं अमृतसर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें हत्या का आरोपी गोली लगने से घायल हुआ है।

Operation Prahar Three members of Bambiha gang arrested in Moga encounter in Amritsar
बंबीहा गैंग के शातिर गिरफ्तार। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब पुलिस की तरफ से गैंगस्टरों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तीसरे दिन भी पुलिस टीमों की कार्रवाई लगातार जारी है। पंजाब के विभिन्न जिलों में पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रही है। इसके तहत मोगा पुलिस ने बंबीहा गैंग के तीन शातिर गुर्गों को गिरफ्तार किया है। वहीं अमृतसर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें हत्या का आरोपी गोली लगने से घायल हुआ है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं। 

Trending Videos


मोगा सीआईए स्टाफ ने बंबीहा गैंग से जुड़े तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 देसी पिस्तौल और 18 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। एसएसपी ने बताया कि सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक अवैध हथियारों के साथ अजीतवाल क्षेत्र में घूम रहे हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अजीतवाल अनाज मंडी में कार्रवाई करते हुए गुरविंदर सिंह निवासी कोकरी वेहनीवाल, जसप्रीत सिंह निवासी बाघापुराना, एकजोत सिंह निवासी बाघापुराना को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 32 बोर की 4 देसी पिस्तौल, मैगजीन सहित 15 जिंदा कारतूस, 30 बोर की देसी पिस्तौल, मैगजीन सहित 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। 
विज्ञापन
विज्ञापन




पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी गुरविंदर सिंह के खिलाफ पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला, जबकि एकजोत सिंह के खिलाफ जिला बठिंडा में एक आपराधिक केस दर्ज है। ऑपरेशन प्रहार के तहत 48 घंटे में मोगा पुलिस अब तक 126 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

अमृतसर में कपूरथला हत्याकांड का फरार आरोपी घायल
अमृतसर देहाती पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए टिमोवाल के पास एनकाउंटर के बाद कपूरथला हत्याकांड के लंबे समय से फरार आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, जिसके जवाब में की गई कार्रवाई में आरोपी की टांग में गोली लग गई।

डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने बताया कि घायल आरोपी की पहचान जस्पाल उर्फ भट्टी निवासी जिला होशियारपुर के रूप में हुई है। उसने करीब एक साल पहले कपूरथला क्षेत्र में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था और तभी से पुलिस को चकमा दे रहा था। खुफिया सूचना के आधार पर अमृतसर देहाती क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी को घेर लिया।

 गोली लगने से घायल आरोपी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक चाइना मेड पिस्टल भी बरामद की है। पुलिस का कहना है कि गैंगस्टरों और अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार आगे भी जारी रहेगा। मामले की जांच की जा रही है।

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने तीन दिन में 301 आरोपी किए गिरफ्तार

कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने गैंगस्टर व संगठित अपराध के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार के तहत 20 से 22 जनवरी 2026 तक तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया। खुफिया जानकारी आधारित इस मुहिम का उद्देश्य अपराधियों की धरपकड़, आपराधिक नेटवर्क को तोड़ना और नशा, अवैध हथियार व शराब से जुड़े अपराधों पर रोक लगाना था।

तीन दिनों में पुलिस ने कुल 301 संदिग्धों को गिरफ्तार किया। इस दौरान 134 ग्राम हेरोइन, 2,00,361 रुपये ड्रग मनी, 6 आधुनिक पिस्तौल, 6 मैगजीन, 36 जिंदा कारतूस, 25 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, एक चाकू और 46 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। इसके अलावा 5 भगोड़े अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया।

पहले दिन 116, दूसरे दिन 111 और तीसरे दिन 74 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। अभियान के दौरान गैंगस्टरों के रिश्तेदारों व सहयोगियों के खिलाफ भी रोकथाम कार्रवाई की गई, जिससे संगठित अपराध को बड़ा झटका लगा।

पुलिस के अनुसार, 1 जनवरी 2025 से अब तक आर्म्स एक्ट के तहत 92 एफआईआर दर्ज कर 205 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस अवधि में 256 पिस्तौल, 10 रिवॉल्वर, 2 राइफल, 253 मैगजीन, 453 कारतूस और ₹18.75 लाख हवाला राशि बरामद की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed