{"_id":"6972169264aa90723c01015d","slug":"husband-accused-of-dowry-death-arrested-in-puwayan-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1038-163631-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: पुवायां में दहेज हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: पुवायां में दहेज हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार सुबह घर में पड़ा मिला था टकेली की सपना देवी का शव
संवाद न्यूज एजेंसी
पुवायां। गांव टकेली की सपना देवी की मौत के बाद पिता की ओर से दर्ज कराई दहेज हत्या के मुख्य आरोपी पति सुमित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सपना देवी का शव 21 जनवरी को घर में पड़ा मिला था। पति सुमित कुमार ने पुलिस को बताया था कि सपना ने फंदा लगाकर जान दी है। सपना के पिता पीलीभीत के थाना माधोटांडा के गांव सुंदरपुर फुलेहर निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को बताया था कि दामाद और उसके परिजन बुलेट बाइक और सोने की चेन की मांग को लेकर पुत्री का उत्पीड़न कर रहे थे।
मांग पूरी न होने पर दामाद सुमित, सुमित के चाचा मुनेश कुमार, मां चंपा देवी, चचेरा भाई कुलदीप, चचेरी बहन राखी ने मिलकर सपना की हत्या कर दी है और भाग गए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।
थाना प्रभारी रवि करन सिंह ने बताया कि सुमित पुलिस से बचने के लिए कहीं भागने की फिराक में था। सूचना पर सुमित को मोहम्मदी रोड के ओवरब्रिज के पास से पकड़कर चालान कर दिया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पुवायां। गांव टकेली की सपना देवी की मौत के बाद पिता की ओर से दर्ज कराई दहेज हत्या के मुख्य आरोपी पति सुमित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सपना देवी का शव 21 जनवरी को घर में पड़ा मिला था। पति सुमित कुमार ने पुलिस को बताया था कि सपना ने फंदा लगाकर जान दी है। सपना के पिता पीलीभीत के थाना माधोटांडा के गांव सुंदरपुर फुलेहर निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को बताया था कि दामाद और उसके परिजन बुलेट बाइक और सोने की चेन की मांग को लेकर पुत्री का उत्पीड़न कर रहे थे।
मांग पूरी न होने पर दामाद सुमित, सुमित के चाचा मुनेश कुमार, मां चंपा देवी, चचेरा भाई कुलदीप, चचेरी बहन राखी ने मिलकर सपना की हत्या कर दी है और भाग गए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना प्रभारी रवि करन सिंह ने बताया कि सुमित पुलिस से बचने के लिए कहीं भागने की फिराक में था। सूचना पर सुमित को मोहम्मदी रोड के ओवरब्रिज के पास से पकड़कर चालान कर दिया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
