{"_id":"697216b249fa377605052bed","slug":"the-children-learned-about-developing-new-varieties-of-sugarcane-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-163651-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: बच्चों ने गन्ने की नई प्रजातियों को विकसित करने की जानकारी ली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: बच्चों ने गन्ने की नई प्रजातियों को विकसित करने की जानकारी ली
विज्ञापन
शाहजहांपुर में गन्ना शोध परिषद में जानकारी लेते पीएमश्री स्कूल के छात्र-छात्राएं। स्रोत: शिक्ष
विज्ञापन
पीएमश्री स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने एक्सपोजर विजिट की, शहीद उद्यान में की मस्ती
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहजहांपुर। बेसिक शिक्षा के पीएमश्री स्कूलों के विद्यार्थी एक्सपोजर विजिट के तहत जिले की साझी शहादत व साझी विरासत से रूबरू हुए। साथ ही गन्ने की नई प्रजाति को विकसित करने की जानकारी ली। बच्चों ने शहीद उद्यान में जमकर मस्ती भी की।
एक्सपोजर विजिट के लिए पीएमश्री विद्यालय लक्ष्मीपुर, धन्यौरा, सिमरिया, चक उदन, बरेंडा, भंडेरी, सेहरामऊ दक्षिणी, रक्सा, पुवायां प्रथम, लालपुर आजादपुर, मोहनपुर, रोजा बल्लिया आदि के छात्र-छात्राएं जीआईसी के खेल मैदान से रवाना हुए। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव व महापौर अर्चना वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रत्येक स्कूल से आए पांच-पांच बच्चों को बसों से गन्ना शोध परिषद ले जाया गया। यहां बच्चों को गन्ने की नई प्रजातियों को विकसित करने की प्रक्रिया बताई गई। डॉ. मनीष मोहन ने लोकप्रिय गन्ना प्रजाति कोशा 238 में लगने वाली बीमारी लाल सड़ांध की जानकारी दी। बच्चों के पूछे गए सवालों का वैज्ञानिक डॉ. अर्चना ने जवाब दिया।
रिसर्च एसोसिएट श्याम मिश्रा ने बच्चों को गुड़ और शक्कर के गुणों के अंतर के बारे जानकारी दी। इसके बाद बच्चों को छावनी स्थित शहीद संग्रहालय का भ्रमण कराया गया। यहां बच्चों ने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम और क्रांतिकारी आंदोलन के बारे में जानकारी ली। बच्चों ने शहीद उद्यान का भ्रमण कर पार्क में लगे झूलों का आनंद लिया।
इस मौके पर डीआईओएस हरिवंश कुमार, बीएसए दिव्या गुप्ता, डीसी प्रशिक्षण रोहित सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी उमेश शुक्ला, एसआरजी अरुण गुप्ता, अश्वनी अवस्थी, ममता शुक्ला, पारुल मौर्य, रश्मि त्रिपाठी, अशफाक अली आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहजहांपुर। बेसिक शिक्षा के पीएमश्री स्कूलों के विद्यार्थी एक्सपोजर विजिट के तहत जिले की साझी शहादत व साझी विरासत से रूबरू हुए। साथ ही गन्ने की नई प्रजाति को विकसित करने की जानकारी ली। बच्चों ने शहीद उद्यान में जमकर मस्ती भी की।
एक्सपोजर विजिट के लिए पीएमश्री विद्यालय लक्ष्मीपुर, धन्यौरा, सिमरिया, चक उदन, बरेंडा, भंडेरी, सेहरामऊ दक्षिणी, रक्सा, पुवायां प्रथम, लालपुर आजादपुर, मोहनपुर, रोजा बल्लिया आदि के छात्र-छात्राएं जीआईसी के खेल मैदान से रवाना हुए। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव व महापौर अर्चना वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रत्येक स्कूल से आए पांच-पांच बच्चों को बसों से गन्ना शोध परिषद ले जाया गया। यहां बच्चों को गन्ने की नई प्रजातियों को विकसित करने की प्रक्रिया बताई गई। डॉ. मनीष मोहन ने लोकप्रिय गन्ना प्रजाति कोशा 238 में लगने वाली बीमारी लाल सड़ांध की जानकारी दी। बच्चों के पूछे गए सवालों का वैज्ञानिक डॉ. अर्चना ने जवाब दिया।
रिसर्च एसोसिएट श्याम मिश्रा ने बच्चों को गुड़ और शक्कर के गुणों के अंतर के बारे जानकारी दी। इसके बाद बच्चों को छावनी स्थित शहीद संग्रहालय का भ्रमण कराया गया। यहां बच्चों ने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम और क्रांतिकारी आंदोलन के बारे में जानकारी ली। बच्चों ने शहीद उद्यान का भ्रमण कर पार्क में लगे झूलों का आनंद लिया।
इस मौके पर डीआईओएस हरिवंश कुमार, बीएसए दिव्या गुप्ता, डीसी प्रशिक्षण रोहित सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी उमेश शुक्ला, एसआरजी अरुण गुप्ता, अश्वनी अवस्थी, ममता शुक्ला, पारुल मौर्य, रश्मि त्रिपाठी, अशफाक अली आदि मौजूद रहे।
