{"_id":"697216797a9349711b0e220c","slug":"the-injured-young-man-died-during-treatment-he-had-been-in-a-coma-for-a-year-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1004-163647-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: घायल युवक की उपचार के दौरान मौत, एक साल से कोमा में था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: घायल युवक की उपचार के दौरान मौत, एक साल से कोमा में था
विज्ञापन
पोस्टमॉर्टम हाउस पर मृतक इंद्रजीत की मां को संभालते परिजन। संवाद
विज्ञापन
मां बोली- पुलिस मारपीट की घटना को बता रही है हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहजहांपुर। सिंधौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर सिमरिया गांव निवासी 20 वर्षीय इंद्रजीत की बुधवार रात मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, एक साल पूर्व इंद्रजीत के साथ मारपीट की गई थी। तब से वह कोमा में था।
मां बिटरानी ने बताया कि बेटा इंद्रजीत दिल्ली में मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। पथरी होने पर दिल्ली से इलाज कराने के लिए घर आया हुआ था। 29 दिसंबर 2024 को एक युवक बेटे को बुलाकर ले गया। आरोप है कि उस युवक ने निगोही के मधवामई में बेटे के साथ मारपीट की। इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मारपीट में बेटा कोमा में चला गया। बेटे का राजकीय मेडिकल कॉलेज से लेकर बरेली-लखनऊ तक उपचार कराकर काफी रुपया खर्च किया, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। बुधवार की रात बेटे ने घर पर ही दम तोड़ दिया।
उधर, पुलिस ने घटना को हादसा बता दिया। मांग की कि इस मामले की सही जांच कर कार्रवाई की जाए। परिजनों ने बताया कि इंद्रजीत तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बाकी भाई भी बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एक साल पूर्व हादसे में युवक घायल होने के बाद कोमा में चला गया था। उपचार के दौरान युवक की मौत हुई है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहजहांपुर। सिंधौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर सिमरिया गांव निवासी 20 वर्षीय इंद्रजीत की बुधवार रात मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, एक साल पूर्व इंद्रजीत के साथ मारपीट की गई थी। तब से वह कोमा में था।
मां बिटरानी ने बताया कि बेटा इंद्रजीत दिल्ली में मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। पथरी होने पर दिल्ली से इलाज कराने के लिए घर आया हुआ था। 29 दिसंबर 2024 को एक युवक बेटे को बुलाकर ले गया। आरोप है कि उस युवक ने निगोही के मधवामई में बेटे के साथ मारपीट की। इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मारपीट में बेटा कोमा में चला गया। बेटे का राजकीय मेडिकल कॉलेज से लेकर बरेली-लखनऊ तक उपचार कराकर काफी रुपया खर्च किया, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। बुधवार की रात बेटे ने घर पर ही दम तोड़ दिया।
उधर, पुलिस ने घटना को हादसा बता दिया। मांग की कि इस मामले की सही जांच कर कार्रवाई की जाए। परिजनों ने बताया कि इंद्रजीत तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बाकी भाई भी बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एक साल पूर्व हादसे में युवक घायल होने के बाद कोमा में चला गया था। उपचार के दौरान युवक की मौत हुई है।
