{"_id":"697212ef2ced6be6fd045343","slug":"deepanshu-scored-75-runs-and-royal-eleven-defeated-thunderbolt-by-102-runs-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-163639-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: दीपांशु ने जड़े 75 रन, रॉयल इलेवन ने थंडरबोल्ट को 102 रनों से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: दीपांशु ने जड़े 75 रन, रॉयल इलेवन ने थंडरबोल्ट को 102 रनों से हराया
विज्ञापन
पुवायां प्रीमियर लीग में अक्षय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते आयोजक। संवाद
विज्ञापन
स्व. सूरज कांति मेमोरियल क्रिकेट लीग
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहजहांपुर। स्व.सूरज कांति मेमोरियल क्रिकेट लीग में रॉयल इलेवन ने थंडरबोल्ट को 102 रन से हराकर जीत दर्ज की। शानदार 75 रन बनाने पर दीपांशु को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
जीएफ कॉलेज के मैदान पर रॉयल इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28 ओवर में सभी विकेट खोकर 202 रन बनाए। दीपांशु ने 75, प्रतेश दीक्षित ने 41 रनों का योगदान दिया। थंडरबोल्ट की ओर से केडी सिंह ने तीन, इमरान और शारिक ने दो-दो विकेट हासिल किए।
जवाब में थंडरबोल्ट की टीम 100 रन बनाकर आउट हो गई। इमरान ने 26 और आरिफ ने 24 रन बनाएं। रॉयल की ओर से अपूर्व ने चार, अनुज यादव और अरीब ने दो-दो विकेट लिए। अंपायर इरफान खान और फरीद रहे। स्कोरिंग सनी ने की। कमेंट्री पंकज छापू ने की। आयोजक अभय सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को फरीद क्रिकेट अकादमी और इंडियन क्रिकेट क्लब के मध्य मैच खेला जाएगा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
फोटो- 19
फास्ट मूवर्स की टीम ने चठिया इलेवन को आठ रनों से हराया
अक्षय को घोषित किया गया मैन ऑफ द मैच, सौरभ ने बनाए 42 रन
संवाद न्यूज एजेंसी
पुवायां। फास्ट मूवर्स ने अक्षय की घातक गेंदबाजी के चलते चठिया इलेवन की टीम को आठ रनों से हरा दिया।
पुवायां में सूरबाबा मैदान पर खेले जा रहे पुवायां प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को चठिया इलेवन और फास्ट मूवर्स के बीच मुकाबला हुआ। फास्ट मूवर्स के कप्तान अंकित कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फास्ट मूवर्स की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में नौ विकेट पर 152 रन बनाए। सौरभ ने 42 और गौरव मिश्रा ने 24 रनों का योगदान दिया। चठिया इलेवन की ओर से रज्जू ने तीन विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी चठिया इलेवन की टीम 15 ओवर में सात विकेट पर 144 रन ही बना सकी। कप्तान रज्जू ने 45, कुलदीप ने 34 और प्रभाकर ने 23 रन बनाए। फास्ट मूवर्स की ओर से अक्षय ने चार विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। अंपायरिंग हर्षित और दीपक तो कमेंट्री अंग्रेश सिंह और स्काेरिंग राजवंश सिंह ने की। शुक्रवार को बंडा फिनिशर और बेहटा इलवेन के बीच मैच पूर्वाह्न 11 बजे से होगा। दिन में एक बजे से स्पार्टा इलेवन और रघुनाथपुर इलेवन के बीच मैच होगा।
-- -- -- -- -- -- -
फोटो 50
रूपेश की बल्लेबाजी से जीती मंडेला आर्मी टीम
शाहजहांपुर। मयूर स्पोर्टिंग के तत्वावधान में कारगिल शहीद विक्रम बतरा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में मंडेला आर्मी ने एचआर क्लब को 59 रन से हरा दिया। विजेता टीम के रूपेश ने 53 रनों की पारी खेली। कैंटोनमेंट मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्मी की टीम ने 20 ओवर में 138 रन बनाए। रूपेश का दूसरे छोर पर साथ दुर्गा ने बेहतर तरीके से दिया। उन्होंने 15 रन बनाए। एचआर क्लब के गेंदबाज सैफी ने दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए एचआर क्लब की टीम 79 रन पर आउट हो गई। सबसे ज्यादा 32 रन शुभम कपूर ने बनाए। मैच के अंपायर रिजवान व दिनेश शर्मा रहे। स्कोरिंग मयूर खन्ना ने की। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहजहांपुर। स्व.सूरज कांति मेमोरियल क्रिकेट लीग में रॉयल इलेवन ने थंडरबोल्ट को 102 रन से हराकर जीत दर्ज की। शानदार 75 रन बनाने पर दीपांशु को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
जीएफ कॉलेज के मैदान पर रॉयल इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28 ओवर में सभी विकेट खोकर 202 रन बनाए। दीपांशु ने 75, प्रतेश दीक्षित ने 41 रनों का योगदान दिया। थंडरबोल्ट की ओर से केडी सिंह ने तीन, इमरान और शारिक ने दो-दो विकेट हासिल किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जवाब में थंडरबोल्ट की टीम 100 रन बनाकर आउट हो गई। इमरान ने 26 और आरिफ ने 24 रन बनाएं। रॉयल की ओर से अपूर्व ने चार, अनुज यादव और अरीब ने दो-दो विकेट लिए। अंपायर इरफान खान और फरीद रहे। स्कोरिंग सनी ने की। कमेंट्री पंकज छापू ने की। आयोजक अभय सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को फरीद क्रिकेट अकादमी और इंडियन क्रिकेट क्लब के मध्य मैच खेला जाएगा।
फोटो- 19
फास्ट मूवर्स की टीम ने चठिया इलेवन को आठ रनों से हराया
अक्षय को घोषित किया गया मैन ऑफ द मैच, सौरभ ने बनाए 42 रन
संवाद न्यूज एजेंसी
पुवायां। फास्ट मूवर्स ने अक्षय की घातक गेंदबाजी के चलते चठिया इलेवन की टीम को आठ रनों से हरा दिया।
पुवायां में सूरबाबा मैदान पर खेले जा रहे पुवायां प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को चठिया इलेवन और फास्ट मूवर्स के बीच मुकाबला हुआ। फास्ट मूवर्स के कप्तान अंकित कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फास्ट मूवर्स की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में नौ विकेट पर 152 रन बनाए। सौरभ ने 42 और गौरव मिश्रा ने 24 रनों का योगदान दिया। चठिया इलेवन की ओर से रज्जू ने तीन विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी चठिया इलेवन की टीम 15 ओवर में सात विकेट पर 144 रन ही बना सकी। कप्तान रज्जू ने 45, कुलदीप ने 34 और प्रभाकर ने 23 रन बनाए। फास्ट मूवर्स की ओर से अक्षय ने चार विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। अंपायरिंग हर्षित और दीपक तो कमेंट्री अंग्रेश सिंह और स्काेरिंग राजवंश सिंह ने की। शुक्रवार को बंडा फिनिशर और बेहटा इलवेन के बीच मैच पूर्वाह्न 11 बजे से होगा। दिन में एक बजे से स्पार्टा इलेवन और रघुनाथपुर इलेवन के बीच मैच होगा।
फोटो 50
रूपेश की बल्लेबाजी से जीती मंडेला आर्मी टीम
शाहजहांपुर। मयूर स्पोर्टिंग के तत्वावधान में कारगिल शहीद विक्रम बतरा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में मंडेला आर्मी ने एचआर क्लब को 59 रन से हरा दिया। विजेता टीम के रूपेश ने 53 रनों की पारी खेली। कैंटोनमेंट मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्मी की टीम ने 20 ओवर में 138 रन बनाए। रूपेश का दूसरे छोर पर साथ दुर्गा ने बेहतर तरीके से दिया। उन्होंने 15 रन बनाए। एचआर क्लब के गेंदबाज सैफी ने दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए एचआर क्लब की टीम 79 रन पर आउट हो गई। सबसे ज्यादा 32 रन शुभम कपूर ने बनाए। मैच के अंपायर रिजवान व दिनेश शर्मा रहे। स्कोरिंग मयूर खन्ना ने की। संवाद

पुवायां प्रीमियर लीग में अक्षय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते आयोजक। संवाद
