सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   DIG Harcharan Singh Bhullar CBI questioned two IPS officers of Ropar range

DIG Bhullar: सीबीआई ने रोपड़ रेंज के दो IPS अफसरों से की पूछताछ, भुल्लर ने सरकार को बताई 16 करोड़ की संपत्ति

विशाल पाठक, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 22 Oct 2025 08:57 AM IST
विज्ञापन
सार

सीबीआई ने निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के नए मामले की तैयारी शुरू कर दी है। भुल्लर और बिचौलिया कृष्णू शारदा फिलहाल बुड़ैल जेल में बंद हैं।

DIG Harcharan Singh Bhullar CBI questioned two IPS officers of Ropar range
डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के रोपड़ रेंज के निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर रिश्वतकांड में सीबीआई ने उनके अधीन कार्यरत आईपीएस अफसरों से पूछताछ शुरू कर दी है। 

Trending Videos


सीबीआई चंडीगढ़ के एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने रोपड़ रेंज के दो आईपीएस अधिकारियों से संपर्क कर भुल्लर के सर्विस रिकॉर्ड को लेकर सवाल-जवाब किये हैं। अधिकारिक सूत्रों ने यह पुष्ट किया है कि रोपड़ रेंज के दो एसएसपी से भुल्लर के सर्विस रिकॉर्ड के बारे में कुछ सवालों को लेकर पूछताछ हुई है। जल्द ही एक एसपी, दो डीएसपी स्तर के अधिकारियों से भी सीबीआई पूछताछ करेगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पंजाब सरकार के गृह विभाग द्वारा भुल्लर को निलंबित करने के बाद अब उनकी प्रॉपर्टी रिटर्न भी सामने आ गई है। भुल्लर ने पंजाब सकार के माध्यम से गृह मंत्रालय को अपनी सालाना प्रॉपर्टी रिटर्न में जो हलफनामा दिया है, उसमें यह बताया है कि वह 16 करोड़ रुपये के अचल संपत्ति के मालिक हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी सालाना आय करीब 27 लाख रुपये और परिवार की 11.50 लाख रुपये बताई है, जोकि कुल 38.50 लाख रुपये बताई गई है।

अब आय से अधिक संपत्ति मामले की तैयारी शुरू

सीबीआई ने निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के नए मामले की तैयारी शुरू कर दी है। भुल्लर और बिचौलिया कृष्णू शारदा फिलहाल बुड़ैल जेल में बंद हैं। भुल्लर ने केंद्र सरकार को 1 जनवरी 2025 तक की प्रॉपर्टी रिटर्न जमा करवाई थी, जिसमें उनके परिवार की आठ संपत्तियों का विवरण सामने आया है। रिटर्न के अनुसार भुल्लर की मासिक बेसिक सैलरी 2,16,600 रुपये है, जिस पर 58 प्रतिशत डीए जोड़ने के बाद कुल वेतन लगभग 3.20 लाख रुपये प्रति माह बनता है। आयकर कटौती के बाद उनकी वार्षिक आय लगभग 27 लाख रुपये बताई गई है, जबकि अन्य स्रोतों से 11.44 लाख रुपये की वार्षिक आय दिखाई गई है। इस तरह उनकी कुल घोषित आय करीब 38.44 लाख रुपये सालाना है।

सीबीआई रिश्वतकांड के अन्य सुरागों का पता लगा रही

सीबीआई भुल्लर के अधीन कार्यरत अधिकारियों से न केवल रिश्वतकांड को लेकर सवाल कर रही है, बल्कि उनसे यह भी पूछ रही है कि सर्विस के दौरान भुल्लर ने अपने जूनियर्स को कभी किसी आपत्तिजनक फाइल या भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने को लेकर कानून के दायरे से बाहर जाकर कोईकाम करने के लिए कहा हो। इन सभी सवालों और रिश्वतखोरी के अन्य परतों के जरिए सीबीआई भुल्लर की बेनामी संपत्तियों के ट्रांजेक्शन मोड का पता लगाने में जुट गई है। अधिकारियों की मानें तो रेड के दौरान सेक्टर-40 के कोठी नंबर-1489 से जो बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए हैं, उन्हें साबित करने के लिए सीबीआई सबूत जुटाने में लग गई है।

भुल्लर ने सरकार को रिटर्न में दिखाई अपनी यह संपत्तिया 

  • जालंधर के कोटकलां में 6 कनाल का फार्म हाउस, कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये। यह संपत्ति 1993 में विरासत के जरिए मिली।
  • चंडीगढ़ के सेक्टर-39 बी में फ्लैट, मौजूदा कीमत 1.5 करोड़ है। यह फ्लैट वर्ष 1999 में 6 लाख में खरीदा था।
  • लुधियाना के इयाली खुर्द गांव में 3 कनाल 18 मरले जमीन, कीमत 2.10 करोड़ है। यह जमीन वर्ष 2005 में 7.35 लाख में खरीदी गई थी।
  • मोहाली सेक्टर-90 में फ्लैट, खरीदी कीमत 20 लाख रुपये है। यह फ्लैट वर्ष 2005 में खरीदा गया था, इसका पोजेशन अब तक नहीं मिला है।
  • चंडीगढ़ सेक्टर-40 बी में 528 गज की कोठी, मौजूदा कीमत 5 करोड़ है, जोकि वर्ष 2008 में 1.32 करोड़ में खरीदा गया था।
  • कपूरथला के गांव खाजुराला में 5 कनाल जमीन, इसकी कीमत 60 लाख रुपये है, यह वर्ष 2014 में ट्रांसफर के जरिये लिया गया था।
  • लुधियाना जिले के गांव मंड शेरीयां में 15 एकड़ जमीन, जिसकी कीमत 3 करोड़ बताई है, यह जमीन भी ट्रांसफर के जरिये ली गई थी।
  • न्यू चंडीगढ़ में ओमैक्स डेवलपर से 1041.87 गज का प्लॉट, इसकी कीमत 1.60 करोड़ बताई है, जोकि वर्ष 2023 में खरीदा गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed