सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Former cricketer and Rajya Sabha member Harbhajan Singh donated boats and ambulances to flood affected Punjab

Punjab Flood:बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, राहत कार्य के लिए क्या-क्या दिया?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Mon, 08 Sep 2025 04:44 PM IST
सार

पंजाब में जलप्रलय से हालात सुधर नहीं रहे। पहाड़ों और मैदानी इलाकों में हो रही बारिश से पंजाब में 3.87 लाख लोग बेघर हो गए हैं। अब तक 22,938 लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित निकाला जा चुका है।

विज्ञापन
Former cricketer and Rajya Sabha member Harbhajan Singh donated boats and ambulances to flood affected Punjab
हरभजन सिंह - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब में आई भीषण बाढ़ के बीच पंजाब सरकार द्वारा अब तक 22,938 लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित निकाला जा चुका है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार ने 219 राहत शिविर खोले हैं जिनमें 5404 व्यक्तियों को शरण दी गई है।

Trending Videos


बाढ़ ग्रस्त पंजाब की मदद के लिए कई संस्थाएं, लोग, नेता व अभिनेता समेत कई लोग आग आ रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर व आम आदमी पार्टी (आप) से राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह अपने बाढ़ प्रभावित गृह राज्य पंजाब के लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। हरभजन सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए नावें और एंबुलेंस उपलब्ध कराई हैं। साथ ही उन्होंने फंड जुटाकर भी सूबे के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुश्किलों से जूझ रहे लोगों की मदद की है। हरभजन ने अपने सांसद निधि कोष से 8 स्टीमर बोट स्वीकृत की हैं। वहीं अपने पैसों से 3 और नावें उपलब्ध कराई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


फिरोजपुर रवाना हुए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद

बॉलीवुड अभिनेता व समाजसेवी सोनू सूद अपने पैतृक शहर मोगा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अपने विचार साझा किए और राहत सामग्री लेकर फिरोजपुर के लिए हुए रवाना। सोनू सूद ने कहा कि पंजाब की इस मुश्किल घड़ी में सभी को एकजुट होकर आगे आना चाहिए और प्रभावित लोगों तक उनकी जरूरत की सामग्री पहुंचानी चाहिए। उन्होंने बताया कि बीते रविवार को वे कई बाढ़ प्रभावित जिलों में पहुंचे और वहां लोगों की समस्याएं सुनीं। इस समय लोगों को सिर्फ राशन ही नहीं बल्कि छत, फसल नुकसान का मुआवजा और मेडिकल सुविधाओं की अधिक जरूरत है।

पीएम के दौरे का करें स्वागत
सूद ने कहा कि आज सरकार, समाजसेवी संस्थाएं, अभिनेता, गायक और कई संगठन पंजाब की मदद के लिए आगे आए हैं। सबका मकसद एक ही है कि पंजाब को जल्द से जल्द फिर से खड़ा किया जाए। पानी उतरने के बाद भी सूद फाउंडेशन प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा रहेगी, क्योंकि असली चुनौती तब शुरू होगी जब लोग अपने घरों और रोजमर्रा की जिंदगी को दोबारा बसाने की कोशिश करेंगे। पीएम मोदी के पंजाब दौरे पर उन्होंने कहा कि उनका स्वागत करना चाहिए। साथ ही सभी राजनीतिक दलों से अपील है की कि वे राजनीति से ऊपर उठकर सिर्फ पंजाब के भले के बारे में सोचें। उन्होंने भरोसा जताया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर पंजाब को फिर से संवारेंगे।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed