{"_id":"6925527cfcf397d0360f2a6d","slug":"govt-pensioners-union-anger-over-not-receiving-second-installment-of-encashment-leave-in-abohar-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Abohar: गवर्नमेंट पेंशनर्स यूनियन ने इनकैशमेंट लीव की दूसरी किस्त न मिलने पर जताया रोष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Abohar: गवर्नमेंट पेंशनर्स यूनियन ने इनकैशमेंट लीव की दूसरी किस्त न मिलने पर जताया रोष
संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:23 PM IST
सार
गवर्नमेंट पेंशनर्स यूनियन पंजाब शाखा अबोहर के पदाधिकारियों ने इनकैशमेंट लीव की दूसरी किस्त और मेडिकल बिलों के लंबित क्लेम जारी न होने पर रोष व्यक्त किया है।
विज्ञापन
पेंशनर्स यूनियन से सदस्य।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
गवर्नमेंट पेंशनर्स यूनियन पंजाब शाखा अबोहर के पदाधिकारियों ने इनकैशमेंट लीव की दूसरी किस्त और मेडिकल बिलों के लंबित क्लेम जारी न होने पर रोष व्यक्त किया है। यूनियन ने सरकार से लंबित भुगतानों की शीघ्र अदायगी की मांग की है।
Trending Videos
यूनियन प्रधान रेशम लाल रंगीला ने बताया कि इनकैशमेंट लीव की दूसरी किस्त जारी करवाने के लिए यूनियन का शिष्टमंडल सितंबर और अक्तूबर माह में जल सप्लाई एवं सैनिटेशन मंडल अबोहर के कार्यकारी इंजीनियर को लिखित रूप में अवगत करवा चुका है। बावजूद पहले उन्हें 21 नवंबर को मिलने का समय दिया गया, जिसे बाद में 24 नवंबर और अब 28 नवंबर कर दिया गया है। विभागीय उदासीनता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पंजाब सरकार ने अक्तूबर माह में ही दूसरी किस्त जारी करने संबंधी पत्र भेज दिया था, लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी संबंधित बिल तैयार नहीं किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
गत दिवस शिष्टमंडल ने वरिष्ठ सहायक सुपरिंटेंडेंट सुरेन्द्रपाल सिंह से मुलाकात की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि तीन दिनों के भीतर इनकैशमेंट लीव से संबंधित बिल तैयार कर दिए जाएंगे और 5 दिसंबर को इन्हें खजाना कार्यालय भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में मेडिकल बिल भी निर्धारित समय में तैयार किए जाएंगे।
इस दौरान सीनियर उपप्रधान राजिन्द्र सिंह, राजिन्द्र सिंह कानूगो, पिरथीराज गोदारा, रविकांत और गुरबचन सिंह मौजूद रहे। यूनियन प्रधान रेशम लाल रंगीला ने बताया कि बूटा सिंह कानूगो, राजिन्द्र सिंह कानूगो और टेक सिंह पटवारी के लंबित बिलों की अदायगी को लेकर भी कई बार डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखा गया है, लेकिन अभी तक भुगतान जारी नहीं किया गया, जिस पर यूनियन ने गहरी नाराज़गी व्यक्त की है।