Punjab: स्पीकर संधवा के पैतृक गांव में AAP की हार, शिअद ने मारी बाजी, सीएम मान के गढ़ सतौज में आप की बड़ी जीत
पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के पैतृक गांव संधवां में आम आदमी पार्टी (आप) को ब्लॉक समिति चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है।
विस्तार
पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के पैतृक गांव संधवां में आम आदमी पार्टी (आप) को ब्लॉक समिति चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। फरीदकोट जिले के कोटकपूरा क्षेत्र में हुए इन चुनावों में संधवां जोन से शिरोमणि अकाली दल (शिअद) उम्मीदवार महिंदर सिंह ने आप के मुख्तियार सिंह को 171 वोटों के अंतर से हराया है। कोटकपूरा के अन्य जोनों में भी आम आदमी पार्टी अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वियों कांग्रेस और अकाली दल के उम्मीदवारों से पीछे चल रही है।
इस जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन और अकाली दल के वरिष्ठ नेता कुलतार सिंह बराड़ ने कहा कि सत्ताधारी आप द्वारा चुनाव के दौरान दबाव बनाने की कोशिश की गई, लेकिन जनता ने अकाली दल का साथ दिया। उन्होंने संधवां जोन में मिली बड़ी जीत के लिए मतदाताओं का धन्यवाद किया और अन्य जोनों में भी सफलता की उम्मीद जताई। विजयी उम्मीदवार महिंदर सिंह ने भी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए पूरी ईमानदारी से सेवा करेंगे।
सीएम के गढ़ सतौज में आप की बड़ी जीत, हरविंदर ऋषि 710 वोटों से जीते
मुख्यमंत्री भगवंत मान के पैतृक गांव सतौज में आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी सियासी ताकत का लोहा मनवाते हुए बड़ी जीत दर्ज की है। ब्लॉक समिति चुनाव के धरमगढ़ जोन से 'आप' प्रत्याशी हरविंदर पाल ऋषि ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 710 मतों के भारी अंतर से पटखनी दी है। मुख्यमंत्री के अपने घर में मिली इस जीत को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जनता के भरोसे के तौर पर देखा जा रहा है। खास बात यह है कि सतौज गांव वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के विधानसभा क्षेत्र दिड़बा के अधीन आता है। ऐसे में इस जीत ने न केवल मुख्यमंत्री बल्कि वित्त मंत्री के राजनीतिक कद को भी मजबूती दी है। वहीं धरमगढ़ ब्लॉक के अन्य जोनों में भी आप का प्रदर्शन बेहतर रहा है, लेकिन सतौज की सीट पर सभी की नजरें टिकी हुई थीं। मुख्यमंत्री के पैतृक गांव में मिली यह जीत दर्शाती है कि क्षेत्र में पार्टी की जड़ें काफी गहरी हैं।
फगवाड़ा ब्लॉक समिति चुनाव में जोन 9 पलाही से आम आदमी पार्टी की कमलेश कलसी ने चुनाव जीत लिया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की उम्मीदवार मंजीत कौर को 218 वोटों से हराया। कमलेश कलसी को कुल 833 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की उम्मीदवार मंजीत कौर को 615 वोट पड़े। इसके अलावा भाजपा की हरप्रीत कौर को 367 और शिरोमणि अकाली दल की हरप्रीत कौर को 322 वोट से संतोष करना पड़ा। 8 वोट नोटा को पड़े जबकि 43 वोट रद्द हो गए। इस जोन में कुल 2188 वोट डाले गए थे।
संगरूर से आप विधायक नरिंदर कौर भराज के जद्दी गांव भराज से आम आदमी पार्टी के जिला परिषद प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं । आप प्रत्याशी जगजीत कौर को इस गांव में 217 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस की प्रत्याशी संदीप कौर को 253 वोट मिले हैं। 36 वोट के अंतर से कांग्रेस को मिली जीत की चर्चा हर जुबान पर है।
ढींडसा के गांव से जीता पुनर्गठित अकाली दल
पूर्व वित्तमंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा के जद्दी गांव ऊभावाल से अकाली दल पुनर्गठित समर्थित आजाद प्रत्याशी शिंदरपाल सिंह चुनाव जीत गए हैं। शिंदरपाल सिंह को 1817 वोट मिले हैं जबकि आप प्रत्याशी सुखविंदर सिंह को 1245 वोट हासिल हुए। 572 मतों के अंतर मिली जीत ने प्रमाणित किया है कि ढींडसा धड़े का दबदबा इलाके में कायम है ।