{"_id":"692420ebb3ed782ce5060aa8","slug":"leave-mobile-and-get-prize-competition-started-in-village-of-punjab-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोबाइल छोड़ो इनाम पाओ: पंजाब के इस गांव की अनोखी पहल... बिना मोबाइल फोन के बिताना होगा टाइम, ये हैं नियम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोबाइल छोड़ो इनाम पाओ: पंजाब के इस गांव की अनोखी पहल... बिना मोबाइल फोन के बिताना होगा टाइम, ये हैं नियम
संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 24 Nov 2025 02:40 PM IST
सार
मोबाइल छोड़ो इनाम पाओ... ऐसी प्रतियोगिता पंजाब के मोगा के गांव में शुरू हुई है। इस प्रतियोगिता के लिए लोग दिलचस्पी भी दिखा रहे हैं। पंचायत की तरफ से यह प्रतियोगिता शुरू की गई है, जिसमें विजेताओं को इनाम दिया जाएगा।
विज्ञापन
mobile demo
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
आजकल के समय मोबाइल फोन इंसान के लिए जितना उपयोगी बन गया है उतना ही लोग इसमें समय बर्बाद भी करते हैं। पंजाब के एक गांव ने ऐसी पहल की है जिसके बारे में जानकर हर कोई तारीफ कर रहा है। मोगा के गांव घोलिया खुर्द वासियों की ओर से एक अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य लोगों को मोबाइल की दुनिया से बाहर निकालकर सामाजिक और मानसिक तौर पर सक्रिय बनाना है।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को बिना मोबाइल के सबसे अधिक समय तक बैठे रहने पर पुरस्कार दिया जाएगा। आयोजक कमलप्रीत सिंह गिल ने बताया कि आज के समय में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई मोबाइल में व्यस्त रहता है। इसी को देखते हुए पंचायत की ओर से यह अनोखी पहल की गई है, जिससे लोगों को डिजिटल लत से दूर किया जा सके। इस प्रतियोगिता में हर आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं।
प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार
कमलप्रीत सिंह गिल ने बताया कि प्रतियोगिता में 12 घंटे, 24 घंटे या 36 घंटे तक भी बैठना पड़ सकता है। जो सबसे अंत तक बैठा रहेगा, वही विजेता घोषित होगा। तीन प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की घोषणा के बाद से ही उन्हें हजारों कॉल प्राप्त हो चुके हैं और लोग इस अनोखे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मोबाइल से दूर करके किताबें पढ़ने और सामाजिक मेलजोल की ओर प्रेरित करना है। प्रतियोगिता 30 नवंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
Trending Videos
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को बिना मोबाइल के सबसे अधिक समय तक बैठे रहने पर पुरस्कार दिया जाएगा। आयोजक कमलप्रीत सिंह गिल ने बताया कि आज के समय में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई मोबाइल में व्यस्त रहता है। इसी को देखते हुए पंचायत की ओर से यह अनोखी पहल की गई है, जिससे लोगों को डिजिटल लत से दूर किया जा सके। इस प्रतियोगिता में हर आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार
- प्रतिभागी अपने साथ मोबाइल फोन लेकर नहीं आएंगे
- प्रतियोगिता के दौरान शौचालय आदि के लिए जाना, सोना भी माना है
- किसी भी प्रकार का खाना-पीना साथ लाने की मनाही होगी
- कोई खेल या शारीरिक गतिविधि नहीं की जा सकेगी
- झगड़ा करने वालों को तुरंत बाहर कर दिया जाएगा
- मैच फिक्सिंग करने वालों को भी निष्कासित किया जाएगा
- प्रतियोगिता में समय सीमा तय नहीं होगी
- एक ही स्थान पर लगातार बैठे रहना अनिवार्य होगा
- बीच में बाहर होने वालों को पुनः प्रवेश नहीं मिलेगा
कमलप्रीत सिंह गिल ने बताया कि प्रतियोगिता में 12 घंटे, 24 घंटे या 36 घंटे तक भी बैठना पड़ सकता है। जो सबसे अंत तक बैठा रहेगा, वही विजेता घोषित होगा। तीन प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की घोषणा के बाद से ही उन्हें हजारों कॉल प्राप्त हो चुके हैं और लोग इस अनोखे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मोबाइल से दूर करके किताबें पढ़ने और सामाजिक मेलजोल की ओर प्रेरित करना है। प्रतियोगिता 30 नवंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगी।