{"_id":"6897295b56c9e15f7c064866","slug":"martyrdom-day-of-guru-tegh-bahadur-should-be-celebrated-all-over-the-world-sikh-council-wrote-a-letter-to-sgp-2025-08-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: विश्वभर में मनाया जाए गुरु तेग बहादुर का शहीदी पर्व, सिख काउंसिल ने एसजीपीसी को लिखा पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: विश्वभर में मनाया जाए गुरु तेग बहादुर का शहीदी पर्व, सिख काउंसिल ने एसजीपीसी को लिखा पत्र
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sat, 09 Aug 2025 04:26 PM IST
सार
ग्लोबल सिख काउंसिल (जीएससी) ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) से अपील की है कि नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहीदी पर्व दुनियाभर में आयोजित करवाने का प्रयास किया जाए।
विज्ञापन
काउंसिल प्रधान डॉ. कंवलजीत कौर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्लोबल सिख काउंसिल (जीएससी) ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) से अपील की है कि नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहीदी पर्व दुनियाभर में आयोजित करवाने का प्रयास किया जाए।
एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी को लिखे पत्र में काउंसिल प्रधान डॉ. कंवलजीत कौर ने 11 मुख्य प्रस्ताव प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने कहा कि मानवीय मूल्यों और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए गुरु साहिब जी द्वारा दिया गया बलिदान एक ऐतिहासिक मोड़ था जो संपूर्ण विश्व के लिए एक श्रेष्ठ मिसाल है। इस कारण उनकी अद्वितीय कुर्बानी को विश्व पटल पर मान्यता दिलाने और आजादी व न्याय के रक्षकों के रूप में सिख कौम की छवि को और सुदृढ़ करने के लिए आपसी समन्वय द्वारा वैश्विक प्रयास करना अत्यंत आवश्यक है।
डॉ. कंवलजीत कौर ने एसजीपीसी से अपील की है कि शहीदी पर्व संबंधी पंजाब में आयोजित किए जाने वाले बड़े समारोहों में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत विभिन्न देशों और राज्यों के मुखियों को भी न्योता दिया जाए।
Trending Videos
एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी को लिखे पत्र में काउंसिल प्रधान डॉ. कंवलजीत कौर ने 11 मुख्य प्रस्ताव प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने कहा कि मानवीय मूल्यों और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए गुरु साहिब जी द्वारा दिया गया बलिदान एक ऐतिहासिक मोड़ था जो संपूर्ण विश्व के लिए एक श्रेष्ठ मिसाल है। इस कारण उनकी अद्वितीय कुर्बानी को विश्व पटल पर मान्यता दिलाने और आजादी व न्याय के रक्षकों के रूप में सिख कौम की छवि को और सुदृढ़ करने के लिए आपसी समन्वय द्वारा वैश्विक प्रयास करना अत्यंत आवश्यक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. कंवलजीत कौर ने एसजीपीसी से अपील की है कि शहीदी पर्व संबंधी पंजाब में आयोजित किए जाने वाले बड़े समारोहों में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत विभिन्न देशों और राज्यों के मुखियों को भी न्योता दिया जाए।