{"_id":"69248af437d04b37360d9fc5","slug":"meat-tobacco-and-alcohol-banned-in-amritsar-talwandi-sabo-and-anandpur-sahib-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: मांस, तंबाकू और शराब पर पूरी तरह पाबंदी; राज्य के तीन शहरों को मिला विशेष दर्जा, सरकार ने लिया फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: मांस, तंबाकू और शराब पर पूरी तरह पाबंदी; राज्य के तीन शहरों को मिला विशेष दर्जा, सरकार ने लिया फैसला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 25 Nov 2025 10:15 AM IST
सार
पंजाब के अमृतसर, तलवंडी साबो और आनंदपुर साहिब में मांस, तंबाकू और शराब के सेवन पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। इन गलियारों में जितने भी होटल और रेस्तरां हैं, वहां के नॉनवेज मैन्यू को भी बदला जाएगा।
विज्ञापन
आनंदपुर साहिब में विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान भगवंत मान।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब सरकार ने सूबे में स्थित तीनों तख्तों को आधिकारिक रूप से पवित्र नगरी का दर्जा दे दिया है। श्री अकाल तख्त अमृतसर, श्री दमदमा साहिब (तलवंडी साबो) और श्री आनंदपुर साहिब के सभी आध्यात्मिक गलियारे अब पवित्र नगरी कहलाएंगे। इन क्षेत्रों में मांस, तंबाकू और शराब के सेवन पर पूरी तरह पाबंदी होगी। इन गलियारों में जितने भी होटल व रेस्तरां हैं, वहां के नॉनवेज मैन्यू को भी बदला जाएगा।
Trending Videos
इस संबंध में प्रस्ताव सोमवार को श्री आनंदुपर साहिब में आयोजित विधानसभा के विशेष सत्र में पारित किया गया। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित विशेष विधानसभा सत्र पहली बार चंडीगढ़ से बाहर श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान जहां सीएम समेत सभी मंत्रियों और विधायकों ने श्री गुरु साहिब की शिक्षाओं, संदेशों और कुर्बानी को नमन किया, वहीं उनके शिष्यों भाई मति दास जी, भाई सति दास जी और भाई दयाला जी की शहादत को भी याद किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सदन की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सदन में तीनों तख्तों के आध्यात्मिक गलियारों को पवित्र नगरी घोषित करने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इस प्रस्ताव पर कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने सीएम मान से पूछा कि यह तीनों गलियारे पहले से ही पवित्र हैं और यहां मांस, तंबाकू व शराब की बिक्री नहीं होती है। सदन को बताया जाए कि इस प्रस्ताव में नया क्या है।
जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि अभी तक यह व्यवस्था संगतों की ओर से बनाई गई थी, मगर अब सरकार ने आधिकारिक तौर पर इन्हें पवित्र नगरी घोषित कर दिया है। अब इन क्षेत्रों के विकास, सफाई, सुरक्षा और बड़े धार्मिक आयोजनों के लिए सरकार की ओर से विशेष बजट की व्यवस्था की जाएगी। इन्हें और विकसित करने की जिम्मेदारी भी अब राज्य सरकार की होगी। सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि इन क्षेत्रों से मांस, शराब व तंबाकू की जिन दुकानों को हटाया जाएगा, उन्हें पुनर्स्थापित करने की जिम्मेदारी सरकार की होगी। यह काम सर्वे के बाद सुनियोजित ढंग से होगा।
अपना हक छोड़ने वाला नहीं पंजाब : मान
विधानसभा में बोलने का मौका न मिलने पर विधायक सुखपाल खैहरा ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर सीएम ने कहा कि आज शोर मचाने का नहीं सजदे का दिन है। सीएम ने चिंता जताते हुए कहा कि पंजाब के इतिहास और संस्कृति को खत्म करने की साजिश रची जा रही है मगर इसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि पीयू्, राजधानी या पानी की बात हो तो पंजाब अपना हक लेना जानता है। आंखें बंद कर हम अपना हक नहीं छोड़ सकते। हमने शहादतें देकर देश को आजादी दिलवाई है। सीएम ने कहा कि आप सरकार से पहले सूबे में कई नकली लोग भी आए हैं, जिन्हें लोगों ने पहचान लिया और उन्हें जल्द चलता कर दिया, क्योंकि उनका स्वार्थ और उनकी असलियत सभी के सामने आ गई थी।