{"_id":"69258d0ab891558f2004baf3","slug":"protests-against-sonam-bajwa-new-film-pitt-siyapa-in-fatehgarh-mosque-community-enraged-alleges-sacrilege-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब में सोनम बाजवा की फिल्म का विरोध: मुस्लिम समुदाय के लोग भड़के, बेअदबी का आरोप, पुलिस को शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब में सोनम बाजवा की फिल्म का विरोध: मुस्लिम समुदाय के लोग भड़के, बेअदबी का आरोप, पुलिस को शिकायत
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहगढ़ साहिब (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 25 Nov 2025 04:34 PM IST
सार
पॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम बाजवा की नई फिल्म को लेकर विवाद छिड़ गया है। पंजाब में ही फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बेअदबी का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
सोनम बाजवा
- फोटो : इंस्टाग्राम@sonambajwa
विज्ञापन
विस्तार
पंजाबी अभिनेत्री सोनम बाजवा की आगामी फिल्म ‘पिट सियापा’ की शूटिंग को लेकर फतेहगढ़ साहिब में विरोध हो गया है। यहां की मस्जिद भगत सदना कसाई जी में कथित बेअदबी के आरोपों को लेकर मंगलवार मुस्लिम और सिख जथेबंदियों ने विरोध दर्ज कराया। इसी मुद्दे को लेकर दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों ने मस्जिद सदना कसाई जी परिसर में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।
Trending Videos
सिख और मुसलिम जथेबंदियों ने फतेहगढ़ साहिब के एसएचओ से मुलाकात कर एक लिखित मांगपत्र भी सौंपा। संगठनों ने आरोप लगाया कि मस्जिद में कभी भी फिल्म की शूटिंग नहीं हो सकती यह धार्मिक मर्यादा के उलट है। फिल्म की शूटिंग के दौरान धार्मिक मर्यादाओं का उल्लंघन हुआ, जिससे दोनों समुदायों में भारी रोष है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जथेबंदियों ने बताया कि मस्जिद में हुई कथित बेअदबी के चलते लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इस संबंध में प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सोनम बाजवा सहित फिल्म ‘पिट सियापा’ के प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन टीम पर उचित कार्रवाई की जाएगी तथा जरूरी होने पर गिरफ्तारी भी की जाएगी।
इस मौके पर मजलिस अहरार इस्लाम हिंद के जिला प्रधान, अमलोह हल्का के प्रधान डॉ. मुहम्मद आरिफ खान, मोहम्मद सलमान, अली बादशाह, शहजाद मोहम्मद, सलीम मोहम्मद समेत कई प्रतिनिधि और साथी मौजूद रहे। सभी ने मांग की कि धार्मिक स्थलों की पवित्रता का सम्मान किया जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।