सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Punjab floods wreak havoc Seed crisis could arise for next crops

पंजाब में बाढ़ से तबाही: अगली फसलों के लिए खड़ा हो सकता है बीज संकट, सरकार ने केंद्र से मांगी मदद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 19 Sep 2025 03:57 PM IST
विज्ञापन
सार

बाढ़ से पंजाब में करीब पांच लाख एकड़ क्षेत्र में फसल बर्बाद हो गई है। अभी भी खेतों में गाद जमा है और अगली फसल के लिए खेत कब तैयार होंगे, इस पर भी संशय बना हुआ है।

Punjab floods wreak havoc Seed crisis could arise for next crops
पंजाब में फसल बर्बाद - फोटो : एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बाढ़ के बाद अब पंजाब में अगली फसल के लिए बीज संकट खड़ा हो सकता है। इस आशंका के चलते सूबा सरकार पूरी तरह से गंभीर है। रबी सीजन के लिए पंजाब में किसानों के लिए करीब दो लाख क्विंटल गेहूं की बीज की जरूरत है। 
loader


पंजाब ने प्रमाणित बीज उपलब्ध करवाने के लिए सीड विलेज प्रोग्राम के तहत 80 करोड़ रुपये केंद्र से मांगे हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय खाद्य मिशन के तहत गेहूं के बीज के लिए अलग से 25 लाख रुपये अतिरिक्त मांगे हैं। इसी तरह 637 क्विंटल सरसों का प्रमाणित बीज और 375 क्विंटल काले चने का बीज उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि परिस्थितियों की गंभीरता को देखते हुए केंद्र जल्द से जल्द आर्थिक मदद करे। इससे न केवल किसानों को राहत मिलेगी बल्कि राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को भी फिर से पटरी पर लाने में मदद मिलेगी।

गौरतलब है कि बाढ़ से पंजाब में करीब पांच लाख एकड़ क्षेत्र में फसल बर्बाद हो गई है। अभी भी खेतों में गाद जमा है और अगली फसल के लिए खेत कब तैयार होंगे, इस पर भी संशय बना हुआ है। सरहदी जिलों अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन, पठानकोट, कपूरथला, फाजिल्का और फिरोजपुर में सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है। सूबा सरकार अपनी ओर से किसानों के खेतों से गाद निकालने के लिए हरसंभव प्रयास में जुटी हुई है। सरकार और किसान दोनों चाहते हैं कि उनके खेत जल्द से जल्द अगली फसलों के लिए तैयार हो जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed