सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   SAD president Sukhbir Badal announced he will contest assembly elections from Giddarbaha constituency

'गिद्दड़बाहा से भी लड़ूंगा चुनाव': शिअद प्रधान सुखबीर बादल का एलान, पार्टी कार्यालय का किया उद्घाटन

संवाद न्यूज एजेंसी, गिद्दड़बाहा (मुक्तसर) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Mon, 08 Dec 2025 07:03 PM IST
सार

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने एलान किया कि वह 2027 में गिद्दड़बाहा से चुनाव लड़ेंगे। अभी तक सुखबीर बादल जलालाबाद सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं। 

विज्ञापन
SAD president Sukhbir Badal announced he will contest assembly elections from Giddarbaha constituency
गांव बादल में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की प्रतिमा के अनावरण मौके मौजूद बादल परिवार व अन्य - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आगामी विधानसभा चुनाव में गिद्दड़बाहा सीट से भी चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। हालांकि अभी विधानसभा चुनाव में समय है, मगर शिअद ने चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू करते हुए सोमवार को गिद्दड़बाहा में पार्टी दफ्तर का उद्घाटन किया। अभी तक सुखबीर बादल जलालाबाद से चुनाव लड़ते रहे हैं।

Trending Videos


सुखबीर बादल ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मांग को देखते हुए ही उन्होंने गिद्दड़बाहा से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इस मौके उन्होंने कहा कि हरदीप सिंह ढ़िल्लों सहित पार्टी के साथ विश्वासघात करने वाले नेताओं को पार्टी में कभी वापिस नहीं लिया जाएगा। सुखबीर बादल ने हलके से ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव लड़ रहे पार्टी उम्मीदवारों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि पंचायती राज चुनाव पार्टी के लिए अग्नि परीक्षा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने को कहा कि इन चुनावों में पार्टी उम्मीदवार शानदार जीत हासिल करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रकाश सिंह बादल की 12.5 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के 98वें जन्म दिवस मौके सोमवार को उनके पैतृक गांव बादल में 12.5 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण हुआ। इस मूर्ति को मूर्तिकार गुरप्रीत सिंह धुरी ने बनाया है। मूर्ति के साथ शिरोमणि अकाली दल का 70 फुट ऊंचा एक विशाल झंडा भी लगाया गया है। इस मौके आयोजित समारोह में विभिन्न नेताओं ने मरहूम नेता प्रकाश सिंह बादल को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके सरदार प्रकाश सिंह बादल अमर रहे के नारे गूंज उठे।

प्रकाश सिंह बादल सच्चे विकास पुरुष

इस मौके शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपने पिता को याद करते हुए उन्हें सच्चा राष्ट्रवादी और पंजाब की आवाज बताया। साथ ही हमेशा पिता के नक्शेकदम पर चलने, पंजाब, पंजाबियों, खालसा पंथ और शिअद की इज्जत से कभी समझौता न करने का संकल्प लिया। सुखबीर बादल ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल सच्चे विकासपुरुष थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर अपने समय में राज्य के सभी मुख्यमंत्रियों से ज्यादा काम किया। यही वजह है कि हर वर्ग और धर्म के लोग आज भी उन्हें याद करते हैं। 

शिअद की विरासत के लिए कुर्बानी देने को तैयार

सुखबीर बोले कि वे शिअद की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए वचनबद्ध हैं। इसके लिए वे कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं। उन्होंने पंजाब को बचाने के लिए पंजाबियों से सहयोग की मांग करते हुए कहा कि लोगों ने हर पार्टी को मौका देकर तजुर्बे करके देख लिए हैं। अब लोगों को कोई और तजुर्बा करने की जरुरत नहीं। शिअद ही ऐसी पार्टी है जो पंजाब को मुश्किलों भरे दौर से बाहर निकाल सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed