सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Shiromani Akali Dal rallies in four constituencies every week public outreach campaign begin in February

Punjab: हर हफ्ते चार हलकों में रैलियां करेगा अकाली दल, फरवरी से शुरू होगा जनसंपर्क अभियान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sat, 24 Jan 2026 03:45 PM IST
विज्ञापन
सार

भाजपा और शिरोमणि अकाली दल के बीच गठबंधन पर डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि अकाली दल अभी हर जिले में अपना संगठन मजबूत कर रहा है। पहले संगठन मजबूत हो जाए उसके बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं की जो राय होगी उसके तहत आगे फैसला लिया जाएगा।

Shiromani Akali Dal rallies in four constituencies every week public outreach campaign begin in February
बैठक की जानकारी देते दलजीत चीमा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने शनिवार को सभी जिला और हल्का प्रभारी की बैठक ली। बैठक में उपाध्यक्ष दलजीत सिंह चीमा और मुख्य प्रवक्ता अर्शदीप सिंह कलेर समेत विभिन्न वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
Trending Videos

 
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि अकाली दल हर हफ्ते चार हलकों में रैलियां करेगा। फरवरी से जनसंपर्क अभियान शुरू होगा। सुखबीर बादल ने प्रभारियों से आह्वान किया है कि वे लोगों से अपना संपर्क ज्यादा से ज्यादा बढ़ाएं। उन्होंने 328 स्वरूपों के गुम होने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मसले पर सिर्फ राजनीति हो रही है। सरकार बिना वजह एसजीपीसी से टकराव पैदा कर रही है। अब इस मसले पर सरकार बैक फुट पर है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
मुख्यमंत्री सेहत योजना पर सवाल खड़े करते हुए चीमा ने कहा कि इस मुद्दे पर लोगों को सिर्फ गुमराह किया जा रहा है क्योंकि इस योजना का लाभ देने के लिए सही मायनों में एक बड़े फंड की आवश्यकता है जो सरकार के पास उपलब्ध नहीं है। इस योजना की आड़ में सिर्फ पंजाबियों का निजी डाटा इकट्ठा किया जा रहा है। योजना का लाभ उसे कहा जाएगा जब सही ढंग से यह योजना धरातल पर उतरी नजर आएगी। 

भाजपा और शिरोमणि अकाली दल के बीच गठबंधन पर उन्होंने कहा कि अकाली दल अभी हर जिले में अपना संगठन मजबूत कर रहा है। पहले संगठन मजबूत हो जाए उसके बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं की जो राय होगी उसके तहत आगे फैसला लिया जाएगा। अभी चुनाव को एक साल बाकी है मगर किसी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

सुखबीर बादल ने प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी सरकार को घेरा। बादल ने कहा कि पंजाब में अमन शांति स्थापित करने और लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाने के मसले पर सरकार विफल साबित हो रही है। उन्होंने रेलवे ट्रैक पर हुए धमाके का जिक्र करते हुए कहा कि  इस ताजी घटना ने यह बता दिया है कि प्रदेश में  क्या कुछ हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed