सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   SKM meeting held in Chandigarh farmers to launch awareness march from Mahapanchayat in Delhi

आंदोलन की रणनीति का एलान: चंडीगढ़ में किसानों की बैठक, कन्याकुमारी से कश्मीर तक मार्च, दिल्ली में महापंचायत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 09 Jan 2026 07:45 PM IST
विज्ञापन
सार

किसानों ने आंदोलन की अगली रणनीति तैयार कर ली है। चंडीगढ़ में शुक्रवार को हुई बैठक में किसानों ने रणनीति का एलान किया है। इसके तहत किसान कन्याकुमारी से कश्मीर तक मार्च निकालने की घोषणा की है। 

SKM meeting held in Chandigarh farmers to launch awareness march from Mahapanchayat in Delhi
जानकारी देते जगजीत सिंह डल्लेवाल, अभिमन्यु कोहाड़ व अन्य नेता। - फोटो : अजय वर्मा
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने अपने आंदोलन की आगामी रणनीति का एलान कर दिया है। इसके अंतर्गत किसान जत्थेबंदियां गांधीगीरी की राह पर चलते हुए कन्याकुमारी से कश्मीर तक मार्च निकालेंगी। किसानों की यह यात्रा फरवरी के पहले हफ्ते से शुरू होकर 19 मार्च को महापंचायत के साथ दिल्ली के रामलीला मैदान में संपन्न होगी।

इस मार्च के दौरान देशभर की 1 लाख ग्राम पंचायतों से किसान अपनी मांगों के समर्थन में प्रस्ताव जुटाएंगे, जिसे केंद्र सरकार को सौंपा जाएगा। बैठक के दौरान किसान नेताओं ने यह भी साफ कर दिया है कि जब तक फसलों की एमएसपी गारंटी और अन्य मांगें नहीं मानी जातीं तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल व अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आज तक किसान जत्थेबंदियों को मिलने का समय नहीं दिया है जबकि अगस्त में दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान कृषि मंत्रालय से उन्हें आश्वस्त किया गया था कि जल्द ही कृषि मंत्री उनसे मिलेंगे मगर आज तक कोई उनसे नहीं मिला।

पंजाब सरकार के साथ भी कुछ मसले हैं जिन पर चर्चा करने के लिए सरकार ने समय देने की बात कही है और वे सरकार के बुलावे का इंतजार कर रहे हैं। डल्लेवाल के साथ हरियाणा, गुजरात, पंजाब, यूपी, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना इत्यादि राज्यों से भी किसान जत्थेबंदियों के नेता मौजूद रहे।


 

बैठक में डल्लेवाल को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) का राष्ट्रीय संयोजक व कर्नाटक के शांता कुमार को सह संयोजक घोषित किया गया। इस दौरान डल्लेवाल ने कहा कि एसकेएम का किसी से कोई विरोध नहीं है। जो किसान जत्थेबंदियां हमारी प्रमुख मांगों से सहमत हैं और उन्हें प्राथमिकता पर रखती हैं, वे एसकेएम के साथ मिलकर आंदोलन की ताकत को बढ़ाएं। किसान मार्च की शुरुआत कन्याकुमारी में एक महापंचायत के बाद होगी। इसके पड़ाव व रूट पर जल्द फैसला लिया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट की हाई पावर कमेटी संग हुई चर्चा
डल्लेवाल ने कहा कि एसकेएम के राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा रिटायर्ड जस्टिस नवाब सिंह की अध्यक्षता में गठित की गई हाई पावर कमेटी के साथ बैठक की। इसमें एमएसपी गारंटी कानून लागू करवाने, किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी, सीटू प्लास 50% फॉर्मूले के साथ स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करवाने समेत अन्य कृषि संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की। एसकेएम ने इन मुद्दों को लेकर एक विस्तृत स्टडी व रिपोर्ट भी कमेटी को सौंपी।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed