{"_id":"6942384690e33363910fecfb","slug":"robbers-broke-into-money-exchange-shop-in-mahilpur-looted-five-lakh-rupees-at-gunpoint-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: माहिलपुर में मनी चेंजर की दुकान में घुसे बदमाश, पिस्तौल की नोक पर लूटे पांच लाख रुपये; वीडियो","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: माहिलपुर में मनी चेंजर की दुकान में घुसे बदमाश, पिस्तौल की नोक पर लूटे पांच लाख रुपये; वीडियो
संवाद न्यूज एजेंसी, गढ़शंकर
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 17 Dec 2025 10:38 AM IST
सार
सोढ़ी मनी चेंजर के विजय कुमार ने बताया कि वह अपनी दुकान में बैठे थे, तभी पिस्तौल लिए दो युवक दुकान में घुस आए, उन्हें बुरी तरह पीटा और उनसे 5 लाख रुपये नकद लूट लिए। इसके बाद आरोपी बाहर खड़े अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर फरार हो गए।
विज्ञापन
दुकान में घुसे आरोपी
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
माहिलपुर में मंगलवार शाम दुकानदार से पांच लाख रुपये की लूट हो गई। मोटरसाइकिल पर आए तीन युवकों में से दो एक दुकान में घुस गए और दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर 5 लाख रुपये नकद लूट लिए। इसके बाद सभी फरार हो गए। घटना के बाद दुकानदार संघ के अध्यक्ष नरेश कुमार लवली और नरेंद्र मोहन निंदी ने बुधवार को गढ़शंकर बंद की घोषणा की।
जानकारी के अनुसार, सोढ़ी मनी चेंजर के विजय कुमार ने बताया कि वह अपनी दुकान में बैठे थे, तभी पिस्तौल लिए दो युवक दुकान में घुस आए, उन्हें बुरी तरह पीटा और उनसे 5 लाख रुपये नकद लूट लिए। इसके बाद आरोपी बाहर खड़े अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही महिलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी ताकि इन युवकों को गिरफ्तार किया जा सके।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, सोढ़ी मनी चेंजर के विजय कुमार ने बताया कि वह अपनी दुकान में बैठे थे, तभी पिस्तौल लिए दो युवक दुकान में घुस आए, उन्हें बुरी तरह पीटा और उनसे 5 लाख रुपये नकद लूट लिए। इसके बाद आरोपी बाहर खड़े अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही महिलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी ताकि इन युवकों को गिरफ्तार किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन