{"_id":"6941ae0c3001fd2b950c3d4d","slug":"80-encounters-since-january-1-one-dacoit-killed-bareilly-news-c-4-vns1074-788011-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: बरेली में एक जनवरी से अब तक 80 एनकाउंटर, एक डकैत ढेर... 99 आरोपी हुए घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: बरेली में एक जनवरी से अब तक 80 एनकाउंटर, एक डकैत ढेर... 99 आरोपी हुए घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Updated Wed, 17 Dec 2025 10:40 AM IST
सार
बरेली जिले में जनवरी से अब तक 80 एनकाउंटर हुए, जिनमें पुलिस ने 99 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक डकैत को मार गिराया गया।
विज्ञापन
एसएसपी अनुराग आर्य
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली जिले में एक जनवरी से अब तक पुलिस ने 80 एनकाउंटर में 99 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक डकैत को मार गिराया गया। 99 अपराधी एनकाउंटर में घायल हुए हैं। नगर क्षेत्र की टीम ने सबसे ज्यादा 42 अपराधियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया।
Trending Videos
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि एक जनवरी से अब तक नगर प्रथम, द्वितीय और तृतीय सर्किल में पुलिस ने दुष्कर्म, गोकशी, अपहरण, हत्या, लूट और छिनैती के 42 आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। इन मुठभेड़ों में सभी आरोपी घायल हुए हैं। कुछ पुलिस कर्मी भी जख्मी हुए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कई इनामी बदमाश भी शामिल हैं। नगर के तीनों सर्किलों में सबसे ज्यादा और नवाबगंज सर्किल में सबसे कम तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद दबोचा गया। छेड़खानी, गैंगस्ट एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के आरोपियों को भी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। बलवा और डकैती के आरोपी भी इनमें शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Weather: कोहरे की गिरफ्त में बरेली... तीन दिन तक ऑरेंज अलर्ट; दस साल में सबसे ठंडा रहा 16 दिसंबर का दिन
मुठभेड़ों के दौरान भोजीपुरा थाना पुलिस ने एक शातिर बदमाश को ढेर भी किया है। संभल निवासी फिरोज उर्फ इफ्तेकार उर्फ धूम उर्फ सोल्जर उर्फ लोधा उर्फ शैतान उर्फ शाकिर उर्फ रोहित से पिछले माह पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। उसका साथी भाग निकला। शैतान को गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसकी मौत हो गई। वह डकैती समेत कई संगीन अपराधों में नामजद था।
