{"_id":"682889189beee05ec20d9cef","slug":"cu-broke-agreement-with-23-universities-of-t-rkiye-and-azerbaijan-2025-05-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali: सीयू ने तुर्किए और अजरबैजान की 23 यूनिवर्सिटी से तोड़ा करार, MOU तत्काल प्रभाव से समाप्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali: सीयू ने तुर्किए और अजरबैजान की 23 यूनिवर्सिटी से तोड़ा करार, MOU तत्काल प्रभाव से समाप्त
संवाद न्यूज एजेंसी, मोहाली
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sat, 17 May 2025 06:43 PM IST
विज्ञापन
सार
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घडू़आं ने तुर्की और अजरबैजान के साथ अपने सभी 23 शैक्षणिक एमओयू तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिए हैं। यह सभी एमओयू 5 वर्षों तक चलने वाले थे। डिटेल में पढ़ें खबर...

सतनाम सिंह संधू, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच तुर्किए द्वारा पकिस्तान को समर्थन देने के बाद राष्ट्र हित और राष्ट्र सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घडू़आं ने तुर्की और अजरबैजान के साथ अपने सभी 23 शैक्षणिक एमओयू तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिए हैं।
पांच सालों तक चलने वाले थे MOU
यह सभी एमओयू पांच वर्षों तक चलने वाले थे जिसमें जनवरी 2025 में अंकारा यिल्डिरिम बेयाजित यूनिवर्सिटी के साथ किया एमओयू भी शामिल है। सांसद (राज्यसभा) और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू ने कहा यूनिवर्सिटी का दृष्टिकोण हमेशा राष्ट्र प्रथम की भावना से जुड़ा रहा है और उसी दृष्टिकोण के अनुरूप, हमने तुर्किए और अजरबैजान के साथ अपने सभी शैक्षिक संबंधों (एमओयू) को तत्काल समाप्त करने का निर्णय लिया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता
जब राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आती है तो हमारे लिए देश से अधिक महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है। जब बात भारत की अखंडता और संप्रभुता की आती है तो हम किसी भी चीज़ से समझौता नहीं करेंगे। संधू ने कहा, 'जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आतंकवाद, आतंकवादियों और उनकी मदद करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।' चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी भी आतंकवाद और इसे प्रायोजित करने वालों के खिलाफ लड़ाई में पूरे देश के साथ खड़ी है। हम उन देशों के साथ संबंध जारी नहीं रखना चाहते जो हमारे निर्दोष नागरिकों और भारतीय सशस्त्र बलों के जवानों की क्षति के जिम्मेदार हैं।
ये भी पढ़ें: Ludhiana: "AAP ने लाखों युवाओं को नशे से निकाला बाहर, हर कोई कर रहा सीएम भगवंत मान की तारीफ"

Trending Videos
पांच सालों तक चलने वाले थे MOU
यह सभी एमओयू पांच वर्षों तक चलने वाले थे जिसमें जनवरी 2025 में अंकारा यिल्डिरिम बेयाजित यूनिवर्सिटी के साथ किया एमओयू भी शामिल है। सांसद (राज्यसभा) और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू ने कहा यूनिवर्सिटी का दृष्टिकोण हमेशा राष्ट्र प्रथम की भावना से जुड़ा रहा है और उसी दृष्टिकोण के अनुरूप, हमने तुर्किए और अजरबैजान के साथ अपने सभी शैक्षिक संबंधों (एमओयू) को तत्काल समाप्त करने का निर्णय लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता
जब राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आती है तो हमारे लिए देश से अधिक महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है। जब बात भारत की अखंडता और संप्रभुता की आती है तो हम किसी भी चीज़ से समझौता नहीं करेंगे। संधू ने कहा, 'जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आतंकवाद, आतंकवादियों और उनकी मदद करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।' चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी भी आतंकवाद और इसे प्रायोजित करने वालों के खिलाफ लड़ाई में पूरे देश के साथ खड़ी है। हम उन देशों के साथ संबंध जारी नहीं रखना चाहते जो हमारे निर्दोष नागरिकों और भारतीय सशस्त्र बलों के जवानों की क्षति के जिम्मेदार हैं।
ये भी पढ़ें: Ludhiana: "AAP ने लाखों युवाओं को नशे से निकाला बाहर, हर कोई कर रहा सीएम भगवंत मान की तारीफ"