{"_id":"695508c40a943d856d0efe7f","slug":"cylinder-explodes-in-batala-five-people-including-child-suffer-burns-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"बटाला में फटा सिलिंडर: एक बच्चे समेत पांच लोग झुलसे, चावल बनाते समय हुई गैस लीक; बाहर फेंका था सिलिंडर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बटाला में फटा सिलिंडर: एक बच्चे समेत पांच लोग झुलसे, चावल बनाते समय हुई गैस लीक; बाहर फेंका था सिलिंडर
संवाद न्यूज एजेंसी, बटाला (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 31 Dec 2025 04:59 PM IST
विज्ञापन
सार
बुधवार सुबह गांव अलोवाल में रहते एक प्रवासी परिवार ने गैस पर चावल पकाने के लिए रखे थे। चावल बनाते वक्त एकदम से सिलिंडर से गैस लीक होने लगी। उन्होंने गैस सिलिंडर को उठाकर बाहर फेंक दिया जिससे सिलिंडर फट गया और पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
फटा सिलिंडर
- फोटो : संवाद/फाइल
विज्ञापन
विस्तार
बटाला के नजदीकी गांव आलोवाल के पास बुधवार सुबह एक घर में गैस लीक होने के बाद सिलिंडर फट गया। इससे एक बच्चे समेत पांच लोग बुरी तरह से झुलस गए।
घायल लोगों को तुरंत बटाला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। सिविल अस्पताल बटाला में घायलों को प्राथमिक सहायता देने के बाद उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। पांचों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह गांव अलोवाल में रहते एक प्रवासी परिवार ने गैस पर चावल पकाने के लिए रखे थे। चावल बनाते वक्त एकदम से सिलिंडर से गैस लीक होने लगी। उन्होंने गैस सिलिंडर को उठाकर बाहर फेंक दिया जिससे सिलिंडर फट गया और पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उक्त घायलों की पहचान अनंत कुमार (6), प्रताप (18),मीणा (35), राजवंशी (30), प्रकाश (20) के रूप में हुई है।
वहीं, सिविल अस्पताल बटाला में मौजूद इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. आंचल ने बताया कि पांचों घायलों का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर है। इसके अलावा इसके बारे में स्पेशलिस्ट से भी राय ली जा रही है।
Trending Videos
घायल लोगों को तुरंत बटाला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। सिविल अस्पताल बटाला में घायलों को प्राथमिक सहायता देने के बाद उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। पांचों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह गांव अलोवाल में रहते एक प्रवासी परिवार ने गैस पर चावल पकाने के लिए रखे थे। चावल बनाते वक्त एकदम से सिलिंडर से गैस लीक होने लगी। उन्होंने गैस सिलिंडर को उठाकर बाहर फेंक दिया जिससे सिलिंडर फट गया और पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उक्त घायलों की पहचान अनंत कुमार (6), प्रताप (18),मीणा (35), राजवंशी (30), प्रकाश (20) के रूप में हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, सिविल अस्पताल बटाला में मौजूद इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. आंचल ने बताया कि पांचों घायलों का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर है। इसके अलावा इसके बारे में स्पेशलिस्ट से भी राय ली जा रही है।