{"_id":"691cab7903ed9b59830b6949","slug":"20-cut-khair-trees-recovered-accused-absconding-pathankot-news-c-61-1-kot1001-103380-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar News: खैर के 20 कटे हुए पेड़ बरामद, आरोपी फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar News: खैर के 20 कटे हुए पेड़ बरामद, आरोपी फरार
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर
Updated Tue, 18 Nov 2025 10:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पठानकोट । जिला पठानकोट में सोमवार देर रात 2 बजे यूबीडीसी माधोपुर से डिफेंस रोड के पास गांव थरियाल में नाकाबंदी के दौरान वन विभाग की टीम ने नाकाबंदी के दौरान खैर माफिया की दो गाड़ियों को जब्त किया है। गाड़ियों से कटे हुए 20 खैर मोशो भी बरामद किए गए हैं। वन विभाग के रेंज अधिकारी वरिंदर जीत सिंह ने बताया कि वन विभाग ने जब घटनास्थल पर चारों तरफ से नाकाबंदी कर दी तो खैर माफिया जंगलों से गाड़ियों समेत बाहर निकला। नाकाबंदी देख 12 लोग गाड़ियां छोड़कर फरार हो गए। गाड़ी से दो लोहे के कटर भी मिले हैं जिससे पेड़ों की कटाई की। जंगलात विभाग ने अज्ञात पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़ी गई गाड़ियों की पहचान पर यह भी पता चला है कि इन्हीं माफिया ने अमृतसर में भी काफी वारदातें की हैं। स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की कि जिले में होने वाली खैर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगाए ताकि इन्हें बचाया जा सके।
Trending Videos
पठानकोट । जिला पठानकोट में सोमवार देर रात 2 बजे यूबीडीसी माधोपुर से डिफेंस रोड के पास गांव थरियाल में नाकाबंदी के दौरान वन विभाग की टीम ने नाकाबंदी के दौरान खैर माफिया की दो गाड़ियों को जब्त किया है। गाड़ियों से कटे हुए 20 खैर मोशो भी बरामद किए गए हैं। वन विभाग के रेंज अधिकारी वरिंदर जीत सिंह ने बताया कि वन विभाग ने जब घटनास्थल पर चारों तरफ से नाकाबंदी कर दी तो खैर माफिया जंगलों से गाड़ियों समेत बाहर निकला। नाकाबंदी देख 12 लोग गाड़ियां छोड़कर फरार हो गए। गाड़ी से दो लोहे के कटर भी मिले हैं जिससे पेड़ों की कटाई की। जंगलात विभाग ने अज्ञात पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़ी गई गाड़ियों की पहचान पर यह भी पता चला है कि इन्हीं माफिया ने अमृतसर में भी काफी वारदातें की हैं। स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की कि जिले में होने वाली खैर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगाए ताकि इन्हें बचाया जा सके।