{"_id":"691ca8d286ee9cae9007898e","slug":"two-and-a-half-kilograms-of-ice-drug-from-pakistan-seized-firozpur-news-c-68-1-spkl1009-104014-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar News: पाकिस्तान से आई ढाई किलो आइस ड्रग पकड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar News: पाकिस्तान से आई ढाई किलो आइस ड्रग पकड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर
Updated Tue, 18 Nov 2025 10:41 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजपुर। बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त सर्च अभियान चलाकर गांव पछाड़ियां के खेत से दो किलो 497 ग्राम आइस ड्रग बरामद की है। यह खेप पाकिस्तान से भेजी गई है। थाना सदर पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, सीमावर्ती गांव पछाड़ियां में पाकिस्तान ड्रोन कोई पैकेट फेंक गया था। इस संबंधी बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडर अभिषेक आनंद ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त अभियान चलाकर गांव पछाड़ियां के खेत में से दो किलो 497 ग्राम आइस ड्रग बरामद की है। ये आइस ड्रग्स पाकिस्तान से आई थी। बताया जा रहा है कि ये हेरोइन से भी ज्यादा नशीली होती है।
Trending Videos
फिरोजपुर। बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त सर्च अभियान चलाकर गांव पछाड़ियां के खेत से दो किलो 497 ग्राम आइस ड्रग बरामद की है। यह खेप पाकिस्तान से भेजी गई है। थाना सदर पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, सीमावर्ती गांव पछाड़ियां में पाकिस्तान ड्रोन कोई पैकेट फेंक गया था। इस संबंधी बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडर अभिषेक आनंद ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त अभियान चलाकर गांव पछाड़ियां के खेत में से दो किलो 497 ग्राम आइस ड्रग बरामद की है। ये आइस ड्रग्स पाकिस्तान से आई थी। बताया जा रहा है कि ये हेरोइन से भी ज्यादा नशीली होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन