{"_id":"68cc1c3f33694fb3500c57bb","slug":"a-group-of-men-dressed-as-nihangs-attacked-an-army-soldier-seriously-injuring-him-firozpur-news-c-59-1-asr1001-114239-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar: सेना के जवान पर निहंग वेशभूषा में आए लोगों ने किया हमला, टोल प्लाजा पर मामूली बात के बाद बढ़ा विवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritsar: सेना के जवान पर निहंग वेशभूषा में आए लोगों ने किया हमला, टोल प्लाजा पर मामूली बात के बाद बढ़ा विवाद
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Thu, 18 Sep 2025 08:20 PM IST
विज्ञापन
सार
निज्जरपुरा टोल प्लाजा पर टोल कर्मी किसी प्राइवेट बस वाले के साथ कुछ बहस कर रहे थे। करीब 10 मिनट तक रुके रहने के बाद कार सवारों ने टोल कर्मियों से कहा कि पीछे बहुत जाम लग चुका है उन्हें जाने दिया जाए। इसी बात को लेकर उनकी टोलकर्मियों के साथ बहस हो गई।

Crime Demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अमृतसर के जीटी रोड स्थित निज्जरपुरा टोल प्लाजा पर निहंग वेशभूषा वाले टोल कर्मियों ने किसी बात को लेकर कार में अपने दोस्तों के साथ जा रहे 117 इंजीनियर रेजिमेंट में कार्यरत सेना के जवान पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल सैनिक को उपचार के लिए मिलिट्री अस्पताल अमृतसर में दाखिल करवाया गया है। पुलिस थाना जंडियाला गुरु में दर्ज शिकायत में जोबनजीत सिंह निवासी गांव भूतविंड (तरनतारन) ने बताया कि वह अपने दोस्तों मनिंदरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, मंजीत सिंह के साथ कार से खडूर साहिब जा रहे थे।
निज्जरपुरा टोल प्लाजा पर टोल कर्मी किसी प्राइवेट बस वाले के साथ कुछ बहस कर रहे थे। करीब 10 मिनट तक रुके रहने के बाद उन्होंने टोल कर्मियों से कहा कि पीछे बहुत जाम लग चुका है उन्हें जाने दिया जाए। इसी बात को लेकर उनकी टोलकर्मियों के साथ बहस हो गई। इतने में निहंग के वेश में आए दो लोगों के साथ तीन चार अज्ञात लोगों ने अचानक ही उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। उसका दोस्त मनिंदरजीत सिंह निवासी पत्ती फलियां (खडूर साहिब) गंभीर रूप से घायल हो गया। मनिंदरजीत सिंह सेना में कार्यरत है। शोर मचाने और लोगों के इकठ्ठा होने पर वो लोग वहां से भाग निकले।

घायल सैनिक को उपचार के लिए मिलिट्री अस्पताल अमृतसर में दाखिल करवाया गया है। पुलिस थाना जंडियाला गुरु में दर्ज शिकायत में जोबनजीत सिंह निवासी गांव भूतविंड (तरनतारन) ने बताया कि वह अपने दोस्तों मनिंदरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, मंजीत सिंह के साथ कार से खडूर साहिब जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
निज्जरपुरा टोल प्लाजा पर टोल कर्मी किसी प्राइवेट बस वाले के साथ कुछ बहस कर रहे थे। करीब 10 मिनट तक रुके रहने के बाद उन्होंने टोल कर्मियों से कहा कि पीछे बहुत जाम लग चुका है उन्हें जाने दिया जाए। इसी बात को लेकर उनकी टोलकर्मियों के साथ बहस हो गई। इतने में निहंग के वेश में आए दो लोगों के साथ तीन चार अज्ञात लोगों ने अचानक ही उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। उसका दोस्त मनिंदरजीत सिंह निवासी पत्ती फलियां (खडूर साहिब) गंभीर रूप से घायल हो गया। मनिंदरजीत सिंह सेना में कार्यरत है। शोर मचाने और लोगों के इकठ्ठा होने पर वो लोग वहां से भाग निकले।