{"_id":"6932940cb198f1cf2f00df11","slug":"accident-in-jalandhar-three-cars-collided-with-truck-near-adda-beas-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"जालंधर में धुंध से हादसा: अड्डा ब्यास के पास ट्रक से टकराईं तीन कारें, अचानक ब्रेक लगाने से हादसा; तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जालंधर में धुंध से हादसा: अड्डा ब्यास के पास ट्रक से टकराईं तीन कारें, अचानक ब्रेक लगाने से हादसा; तीन घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:47 PM IST
सार
हादसे में घायल हुए मॉडल टाउन निवासी गौरव और मॉडल हाउस निवासी अनिल कमत व प्रदीप सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल काला बकरा भेजा गया।
विज्ञापन
Accident
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर के अड्डा ब्यास गांव के पास सुबह घनी धुंध के चलते विजिबिलिटी कम होने से बड़ा सड़क हादसा हो गया। ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे आ रही तीन कारें इनोवा, बोलेनो और स्विफ्ट ट्रक से जा टकराईं। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
Trending Videos
इंस्पेक्टर एसएसआई रंधीर सिंह ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे धुंध के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई।
हादसे में घायल हुए मॉडल टाउन निवासी गौरव और मॉडल हाउस निवासी अनिल कमत व प्रदीप सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल काला बकरा भेजा गया। टीम ने सुरक्षा कोन लगाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड करवाया और रोड क्लियर कर यातायात बहाल किया। पुलिस चौकी को भी हादसे की सूचना दे दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन