{"_id":"68f92f1552d43d0e09038b56","slug":"attempt-to-kidnap-one-year-old-girl-from-private-hospital-pathankot-news-c-61-1-kot1001-103314-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar News: निजी अस्पताल से एक साल के बच्ची के अपहरण का प्रयास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar News: निजी अस्पताल से एक साल के बच्ची के अपहरण का प्रयास
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर
Updated Thu, 23 Oct 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पठानकोट। जिले के हलका सुजानपुर के अधीन आते निजी अस्पताल से एक युवक ने एक साल की बच्ची को अगवा करने के प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है। उसकी पहचान खुशीपुर निवासी गोपी के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।
घटना आर्या अस्पताल की है। बच्ची के परिवार सदस्यों और सगे संबंधियों ने इस घटना को लेकर अस्पताल के बाहर हंगामा भी किया। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फुटेज में दिख रहा है कि एक युवक एक साल की बच्ची को उठाकर ले जाने की कोशिश करता है लेकिन बच्ची के परिवार सदस्य उक्त युवक को पकड़ लेते हैं। पुलिस थाना प्रभारी मोहित टाक के मुताबिक, गांव भूल चक डेसियां निवासी तमन्ना ने पुलिस को शिकायत दी है कि 21 अक्टूबर को करीब चार बजे वह अपनी जेठानी की बेटी मन्नत को गोद में लेकर बैठी थी। वह सुजानपुर के आर्या अस्पताल में भर्ती थी। इसी दौरान एक नशेड़ी युवक अपहरण की नीयत से बच्ची को छीनकर ले गया। उस युवक का पीछा कर उसने बच्ची को वापस लिया। उन्हें पता चला कि आरोपी खुशीपुर निवासी गोपी है। वहीं, बच्ची के परिवार ने उक्त युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Trending Videos
पठानकोट। जिले के हलका सुजानपुर के अधीन आते निजी अस्पताल से एक युवक ने एक साल की बच्ची को अगवा करने के प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है। उसकी पहचान खुशीपुर निवासी गोपी के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।
घटना आर्या अस्पताल की है। बच्ची के परिवार सदस्यों और सगे संबंधियों ने इस घटना को लेकर अस्पताल के बाहर हंगामा भी किया। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फुटेज में दिख रहा है कि एक युवक एक साल की बच्ची को उठाकर ले जाने की कोशिश करता है लेकिन बच्ची के परिवार सदस्य उक्त युवक को पकड़ लेते हैं। पुलिस थाना प्रभारी मोहित टाक के मुताबिक, गांव भूल चक डेसियां निवासी तमन्ना ने पुलिस को शिकायत दी है कि 21 अक्टूबर को करीब चार बजे वह अपनी जेठानी की बेटी मन्नत को गोद में लेकर बैठी थी। वह सुजानपुर के आर्या अस्पताल में भर्ती थी। इसी दौरान एक नशेड़ी युवक अपहरण की नीयत से बच्ची को छीनकर ले गया। उस युवक का पीछा कर उसने बच्ची को वापस लिया। उन्हें पता चला कि आरोपी खुशीपुर निवासी गोपी है। वहीं, बच्ची के परिवार ने उक्त युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन