{"_id":"68f9a50f8d70af21830fedb9","slug":"punjab-women-s-commission-reprimands-phillaur-sub-inspector-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: सब इंस्पेक्टर को महिला आयोग की फटकार... शर्म कीजिए, दुष्कर्म पीड़ित बच्ची आपकी पोती की उम्र की है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar: सब इंस्पेक्टर को महिला आयोग की फटकार... शर्म कीजिए, दुष्कर्म पीड़ित बच्ची आपकी पोती की उम्र की है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 23 Oct 2025 09:16 AM IST
विज्ञापन
सार
महिला आयोग की चेयरपर्सन ने सब इंस्पेक्टर भूषण कुमार को फटकार लगाई और कहा कि जो वीडियो आपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है उस मामले में मैं इन्क्वायरी मार्क कर रही हूं। थाने में महिला के साथ हुई बातचीत का सीसीटीवी फुटेज भी चाहिए।

पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर के थाना फिल्लौर के निलंबित सब इंस्पेक्टर भूषण कुमार को पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने कहा... शर्म आनी चाहिए आपको। जिस बच्ची से दुष्कर्म हुआ, वह आपकी पोती की उम्र की है।

Trending Videos
महिला आयोग की चेयरपर्सन ने सब इंस्पेक्टर भूषण कुमार को फटकार लगाई और कहा कि जो वीडियो आपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है उस मामले में मैं इन्क्वायरी मार्क कर रही हूं। थाने में महिला के साथ हुई बातचीत का सीसीटीवी फुटेज भी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला आयोग की चेयरपर्सन ने पूर्व थानेदार भूषण को कहा कि पीड़िता 14 साल की है और आप इससे किस तरह की शब्दावली में बात कर रहे हो। इसका क्या मतलब है। यह तुम्हारी पोती की उम्र की है। क्या इस तरीके से बात होती है। सब इंस्पेक्टर भूषण ने बात को घुमाने की कोशिश की लेकिन चेयरपर्सन राज लाली गिल ने कहा कि मैंने आपकी पूरी रिकॉर्डिंग सुनी है। आप जिस तरह से महिला को बुला रहे हैं... आपको ऐसी बातें शोभा देती हैं? आप हंस-हंसकर बातें कर रहे हो। क्या आपका यह हक बनता है। यूनिफॉर्म में हो आप। रिस्पांसिबल हो। वीडियो और ऑडियो में आपकी आवाज है। एक तो बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ और उसकी मां का शोषण कर रहे हो।
महिला आयोग की चेयरपर्सन ने पूछा कि जब महिला को पूछताछ के लिए बुलाया गया तो वहां पर अन्य लोग क्यों नहीं थे? महिला पुलिस क्यों नहीं थी? परिवार के दूसरे लोगों को कमरे में क्यों नहीं बुलाया गया। कमरे में क्या बातें हुईं हैं, मैं उनको भी सुनूंगी। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।