{"_id":"68f92f503472e35d61010f8b","slug":"four-people-including-a-tantrik-were-arrested-for-performing-black-magic-in-the-crematorium-hoshiarpur-news-c-70-1-spkl1012-104127-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar News: श्मशान में टोना-टोटका करते तांत्रिक समेत चार काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalandhar News: श्मशान में टोना-टोटका करते तांत्रिक समेत चार काबू
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर
Updated Thu, 23 Oct 2025 12:54 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
होशियारपुर। होशियारपुर के चंडीगढ़ बाईपास के पास गांव शेरगढ़ में मंगलवार देर रात ग्रामीणों ने श्मशान घाट से तांत्रिक समेत चार लोगों को काबू किया। दिवाली की रात अक्सर तांत्रिकों जादू-टोना करते हैं। इसी शंका के चलते ग्रामीणों में रोष फैल गया।
उत्तमजीत सिंह साबी ने बताया कि वह कुछ लोगों के साथ अपने गांव के बाहर बने श्मशान घाट का गेट बंद करने आया था। तब श्मशान घाट में चार बाहरी लोग बैठे थे। उन्होंने मामले की सूचना अन्य ग्रामीणों को सूचना दी, तो उन्होंने श्मशान घाट को घेर लिया। साथ ही पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस चारों व्यक्तियों को पूछताछ के लिए सदर थाने ले गई। साबी ने बताया कि उक्त लोगों में एक तांत्रिक शामिल है जिसने श्मशान घाट में मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए बनाई जगह पर काला कपड़ा बिछा रखा था। उसके पास ही अंडे, शराब व अन्य सामग्री रखी थी। उक्त आरोपी कथित तौर पर टोना-टोटका कर रहा था। पुलिस ने चारों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Trending Videos
होशियारपुर। होशियारपुर के चंडीगढ़ बाईपास के पास गांव शेरगढ़ में मंगलवार देर रात ग्रामीणों ने श्मशान घाट से तांत्रिक समेत चार लोगों को काबू किया। दिवाली की रात अक्सर तांत्रिकों जादू-टोना करते हैं। इसी शंका के चलते ग्रामीणों में रोष फैल गया।
उत्तमजीत सिंह साबी ने बताया कि वह कुछ लोगों के साथ अपने गांव के बाहर बने श्मशान घाट का गेट बंद करने आया था। तब श्मशान घाट में चार बाहरी लोग बैठे थे। उन्होंने मामले की सूचना अन्य ग्रामीणों को सूचना दी, तो उन्होंने श्मशान घाट को घेर लिया। साथ ही पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस चारों व्यक्तियों को पूछताछ के लिए सदर थाने ले गई। साबी ने बताया कि उक्त लोगों में एक तांत्रिक शामिल है जिसने श्मशान घाट में मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए बनाई जगह पर काला कपड़ा बिछा रखा था। उसके पास ही अंडे, शराब व अन्य सामग्री रखी थी। उक्त आरोपी कथित तौर पर टोना-टोटका कर रहा था। पुलिस ने चारों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन